11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनार कॉर्प्स के पूर्व चीफ का बड़ा खुलासा, बताया पुलवामा की तरह ही एक और आत्मघाती हमले को कैसे किया गया विफल

Pulwama Type Suicide Attack: 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Pulwama Type Suicide Attack: 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने इस हमले का बदला कुछ ही दिनों में ले लिया था. वहीं, भारतीय सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानियों सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराकर इसी तरह के एक और आत्मघाती हमले को टाला था. इसका खुलासा चिनार कॉर्प्स के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखित पुस्तक ‘कितने गाजी आए, कितने गाजी गए’ में किया गया है.

ढिल्लों ने अपनी किताब में किया खुलासा

पुस्तक में ढिल्लों लिखते हैं कि बहुत से लोग ऐसे ही आत्मघाती हमले के बारे में नहीं जानते हैं, जिसकी योजना फरवरी 2019 में ही बनाई गई थी, जहां एक संभावित आत्मघाती हमलावर आतंकवादी ने अपने इरादों को इंगित करने के लिए एक वीडियो शोकेसिंग, विस्फोटक और अन्य हथियार बनाए थे. मुख्य हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था, जब एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को सीआरपीएफ के काफिले की बस से टकरा दिया था जिसमें 40 कर्मियों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. ढिल्लों लिखते हैं, हालांकि, जब खुफिया और अन्य एजेंसियों ने इस ऑपरेशन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तो वे तत्काल मॉड्यूल को बेअसर करने के लिए चले गए.

आतंकी हमले की योजना बना रहे थे आतंकी

चिनार कॉर्प्स के पूर्व कमांडर का कहना है कि पुलवामा की घटना के बाद खुफिया एजेंसियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने अपने अभियान तेज कर दिए थे और आतंकियों के नेटवर्क में घुसपैठ करने में काफी हद तक कामयाब भी हुए थे. उन्होंने उल्लेख किया कि एजेंसियां लगातार काम कर रही थीं और तुरीगाम गांव में जैश आतंकवादियों के इस मॉड्यूल की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी जुटा रही थीं, जहां वे हमले की योजना बना रहे थे. अधिकारी कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ठाकुर को स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) इकाई के साथ आतंकवादियों के बारे में इनपुट साझा करने और सामने से अपने लोगों के साथ ऑपरेशन का नेतृत्व करने का श्रेय देते हैं.

आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे आतंकवादी

ढिल्लों का कहना है कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां, जिन्हें वह टीम सुरक्षा बल के रूप में संदर्भित करता है, ने 24 फरवरी 2019 की रात को एक संयुक्त अभियान की योजना बनाई क्योंकि वे इस ऑपरेशन में विफल होने का जोखिम नहीं उठा सकते थे. दरअसल, इससे आतंकवादियों को पुलवामा में अपनी सफलता के 10 दिनों के भीतर एक और आत्मघाती हमले को अंजाम देना था. उन्होंने लिखा, चुपके से तेजी और आश्चर्यजनक रूप से काम करते हुए संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों को पकड़ने में कामयाब रही.

पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के बीच, कश्मीर घाटी में आतंकवाद-रोधी अभियानों में तैनात सैनिकों के बीच सौहार्द को उजागर करते हुए, ढिल्लों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान, डीएसपी ठाकुर ने एक भारतीय सेना के जवान बलदेव राम को देखा, जो आतंकियों की गोलियों से मारा जा रहा था. ठाकुर ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए घायल सैनिक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, लेकिन एक छिपे हुए स्थान से एक आतंकवादी द्वारा चलाई गई गोली से वह घायल हो गया. दुर्लभ साहस और फौलादी दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए ठाकुर बाद में बंद हो गए. आतंकवादी ने उसे और करीब से घेर लिया और एक भयंकर गोलाबारी में उसका सफाया कर दिया. वहीं, मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से संबंधित पाकिस्तान निवासी नोमान के रूप में हुई.

आतंकी हमले को बेअसर नहीं किया गया होता, तो…

उन्होंने 34 आरआर के नायब सूबेदार सोमबीर द्वारा दिखाई गई वीरता का भी उल्लेख किया, जिन्होंने एक पाकिस्तानी आतंकवादी ओसामा को एक करीबी फायरिंग के दौरान मार गिराया और देश के लिए अपना बलिदान दिया. डीएसपी ठाकुर और नायब सूबेदार सोमबीर दोनों को ऑपरेशन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अदम्य साहस और वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. तुरीगाम गांव क्षेत्र में इस ऑपरेशन की सफलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ढिल्लों का कहना है कि अगर इन आतंकवादियों को पुलवामा के 10 दिन बाद बेअसर नहीं किया गया होता, तो यह बहुत बड़ी आपदा होती. ढिल्लों का कहना है कि वहां सक्रिय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच सतर्कता और सही समन्वय के कारण आतंकवादी हमले में शामिल अन्य लोगों को वास्तविक समय में उनके संबंधित स्थानों से पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें