16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर: लड़की देखने जा रहे थे बाप-बेटे की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

बक्सर में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोग हादसे का शिकार हो गये. इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोट आयी है. बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक से लड़की देखने कैमूर जा रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बक्सर. बिहार में तेज रफ़्तार के कारण होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बक्सर का है. बक्सर में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोग हादसे का शिकार हो गये. इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोट आयी है. बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक से लड़की देखने कैमूर जा रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बबन पाल को परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे

मिली जानकरी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. स्थानीय लोगों ने तीनों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा पाल की मौत हो गई, वहीं देर रात बबन पाल को परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई.

दूसरे पुत्र के लिए लड़की देखनी थी

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कि कैमूर जिले के बघनी गांव रहने वाले उदय नारायण 40 वर्ष, बबन पाल 60 वर्ष और बबन पाल के पुत्र हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा 24 वर्ष बाइक पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे. जहां बबन पाल के दूसरे पुत्र के लिए लड़की देखनी थी, लेकिन लड़की के घर पहुंचने से पहले ही सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये. मृतक के घर में मातम का माहैल बन गया है। मृतक बुच्चा पाल की शादी भी इसी वर्ष मई माह में होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें