23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Updates 2023: मेघालय के उम्मीदवार सबसे अमीर, यहां देखें नगालैंड के उम्मीदवारों का हाल

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर है. मेघालय में सबसे ज्यादा 375 में से 186 करोड़पति चुनावी मैदान में है. नगालैंड में 184 से 116 प्रत्याशी करोड़पति चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. त्रिपुरा में चुनाव मैदान में उतरे 259 प्रत्याशियों में से 45 उम्मीदवार करोड़पति की श्रेणी में हैं.

मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी यानी सोमवार को मतदान होना है. त्रिपुरा में मतदान संपन्न हो चुके हैं. तीनों राज्यों का चुनाव परिणाम 2 मार्च को आना है जिसका पूरे देश को इंतजार है. इन् तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में 818 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इन 818 उम्मीदवार की बात करें तो इनमें से 441 उम्मीदवारों का संबंध राष्ट्रीय दलों से हैं, 150 राज्य दलों से हैं जबकि 106 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं. वहीं 121 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान पर हैं. इन 818 उम्मीदवारों में से 69 (आठ फीसदी) दागी हैं.

एडीआर की रिपोर्ट पर नजर डालें तो तीनों राज्यों में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.14 करोड़ रुपये है. इस रिपोर्ट में खास बात ये है कि सबसे ज्यादा मेघालय के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.91 करोड़ रुपये है. नगालैंड के प्रत्याशियों की औसत दौलत 5.13 करोड़ इस रिपोर्ट में बतायी गयी है. वहीं सबसे कम त्रिपुरा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 86.37 लाख रुपये है.

मेघालय विधानसभा चुनाव

यहां चर्चा कर दें कि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम दो मार्च को आएंगे. यहां कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है. मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं लेकिन ईस्ट खासी हिल्स जिले की सोहियोंग सीट पर चुनाव यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह की मौत की वजह से स्थगित कर दिया गया है.

Also Read: Madhya Pradesh: साल के अंत में विधानसभा चुनाव, पूर्व सीएम कमलनाथ ने खेला ‘बागेश्वर’ दांव! जानें पूरा मामला
नगालैंड विधानसभा चुनाव

नगालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध जीत गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें