21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान को इस तरह बढ़ावा दे रही हैं ओड़िशा की कमला मोहराना, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात का संबोधन किया. अपने इस संबोधन में उन्होंने ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले की कमला मोहराना की जमकर तीरीफ की है.

PM Modi Praised Kamla Mohrana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सामने मन की बात का 98वां एपिसोड को संबोधित किया. इस खास संबोधन में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र किया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्वंय सहायता समूह चलाने वाली कमला मोहराना की जमकर तारीफ की है.

पीएम मोदी ने कमला मोहराना की जमकर तारीफ की

पीएम मोदी ने कमला मोहराना की तारीफ स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा के दौरान की. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण आयाम वेस्ट ऑफ वेल्थ भी है. ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले की एक बहन कमला मोहराना एक स्वंय सहायता समूह चलाती हैं. इस समूह की महिलाएं दूध की थैली और दूसरी प्लास्टिक पैकिंग से टोकरी और मोबाइल स्टैंड जैसी कई चीजें बनाती हैं. ये इनके लिे स्वच्छता के साथ आमदनी का भी एक अच्छा जरिया बन रहा है’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अगर हम संकल्प लें तो हम स्वच्छ भारत की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। कम से कम हम सभी को प्लास्टिक की थैलियों को कपड़े की थैलियों से बदलने का संकल्प लेना चाहिए। आप देखेंगे, आपका संकल्प आपको कितनी संतुष्टि देता है और अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है’.

कमला चलाती हैं स्वंय सहायता समूह

ओड़िशा की केंद्रपाड़ा जिले की रहने वाली कमला मोहराना एक स्वंय सहायता समूह चलाती हैं. वह इस समूह के जरिए महिलाओं के साथ मिलकर दूध की थैली और दूसरी प्लास्टिक पैकिंग से टोकरी और मोबाइल स्टैंड जैसी कई चीजें बनाती हैं. अपने इस खास काम के जरिए वह स्वच्छ भारत अभियान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. वहीं वह इसके जरिए अच्छा पैसे भी कमा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें