13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhuvan Bam सहित इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मिल रहे फिल्मों में रोल, जानें किसमें कितना है दम

अभी कुछ हफ्ते ही बीते हैं, जब लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम ने ओटीटी के जरिये अभिनय की दुनिया में अपनी शुरुआत की. उनके ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है.

डिजिटल दुनिया दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है. पॉपुलर इन्फ्लुएंसर अब सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रह गये हैं, बल्कि अब वह फिल्मों व वेब सीरीज में भी अपनी सशक्त मौजूदगी दर्शा रहे हैं. कोविड के बाद से शुरू हुआ यह चलन इंडस्ट्री में अब ट्रेंड बनता जा रहा है. इंडस्ट्री इसे खुली बांहों से स्वीकार भी कर रही है. उन्हें लगता है कि जिसके जितने ज्यादा फॉलोवर्स, वे उतने ही ज्यादा दर्शकों को खींच लाने में सफल होंगे. मगर इसके खिलाफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेता भी हैं, जिनका मानना है कि दो मिनट की रील बनाने और तीन घंटे की फिल्म को अपने कंधे पर ढोने में फर्क होता है. इस नये ट्रेंड पर उर्मिला कोरी की खास रिपोर्ट.

कास्टिंग का पैमाना बन रहा किसके कितने फॉलोअर्स

अभी कुछ हफ्ते ही बीते हैं, जब लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम ने ओटीटी के जरिये अभिनय की दुनिया में अपनी शुरुआत की. उनके ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. वे जल्द ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आयेंगे. सोशल मीडिया का पॉपुलर चेहरा कुशा कपिला भी फिल्मों, वेब शोज में लगातार अभिनय करती दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर 3.1 लाख फॉलोवर्स वाली ये इन्फ्लुएंसर ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘मसाबा मसाबा 2’ में दिख चुकी हैं. कपिला के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर करीमा बेरी भी इसका अहम हिस्सा थीं. करीमा के यूट्यूब पर 2.2 हजार सब्सक्राइबर हैं,जबकि इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. इन्फ्लुएंसर से एक्टर बनने की इस फेहरिस्त में प्रजक्ता कोली का नाम बहुत खास है. उन्होंने धर्मा की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से अभिनय पारी की शुरुआत की थी. वह वेब शो ‘मिसमैच्ड’ के लिए भी खूब तारीफें बटोर चुकी हैं. अब जल्द विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ में दिखनेवाली हैं.

विराज घेलानी और हर्ष बेनीवाल

धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर्स वाले विराज घेलानी को मौका दिया था. वह फिल्म में भूमि पेडनेकर के प्रेमी के तौर पर दिखे थे. यही नहीं, धर्मा की फिल्मों में यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की चर्चा भी खूब हो रही है. उनकी एंट्री ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में जो हो गयी है. इंस्टाग्राम 5.7 लाख फॉलोवर्स वाले हर्ष इससे पहले अमेजन के मिनी टीवी के ‘बवाल ए वेडिंग’ में दिख चुके हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम सचिन श्रॉफ बने दूल्हा,दुल्हनिया चांदनी की खूबसूरती देख दिल हार जाएंगे फैंस
शर्ली सेठिया और कैरी मिनाती

सोशल मीडिया सिंगिंग सेंसेशन शर्ली सेठिया के फॉलोवर्स भी इंस्टाग्राम पर 7.5 लाख से अधिक हैं. आमतौर पर अपनी सिंगिंग के लिए प्रसिद्ध शर्ली को बॉलीवुड में एक्टिंग के ऑफर्स सिंगिंग से ज्यादा मिले हैं. वह ‘मस्का’ और ‘निकम्मा’ जैसी फिल्मों का चेहरा रही हैं. वह इस साल तेलुगु इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय की शुरुआत कर रही हैं, तो वहीं कैरी मिनाती फिल्म ‘रनवे 36’ में खुद का ही किरदार निभा चुके हैं. इनके अलावा फैजल सैफु, अंकुश बहुगुणा, डॉली सिंह, विष्णु कौशल, अरुण कुशवाहा भी एक्टिंग कर चुके हैं.

एक्टिंग के क्राफ्ट से ज्यादा फॉलोवर्स को तवज्जो

मौजूदा दौर के स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अहम उपस्थिति दर्शाते नजर आ जाते हैं, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी है. इनमें अभिनेता रणबीर कपूर, आमिर खान, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, जया बच्चन और रेखा शामिल हैं. इस मौजूदा ट्रेंड पर इंडस्ट्री के निर्माता, निर्देशक और कास्टिंग डायरेक्टर्स की अलग-अलग सोच है. निर्माता आनंद पंडित कहते हैं कि एक फिल्म या शो बनाने में बहुत पैसे और समय खर्च होते हैं. इसलिए, सबसे पहली जरूरत फिल्म के लिए एक अच्छा अभिनेता होता है. कोई भी निर्माता अपने प्रोडक्ट को केवल एक उस इन्फ्लुएंसर के लिए जोखिम में नहीं डाल सकता जो अभिनय नहीं जानता. वहीं , इन्फ्लुएंसर साहिल खट्टर कहते हैं कि सोशल मीडिया में काम करने वाले लोग अक्सर अलग-अलग किरदारों को अपनी स्किट में करते हैं. जो अभिनेता के तौर पर उनके गुण को भी उजागर करता है, इसलिए सिरे से यह बात खारिज नहीं की जा सकती कि इन्फ्लुएंसर एक्टर नहीं बन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें