11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में ऑनर किलिंग, परिजन गिरफ्तार, मामले की छानबीन में जुटी बिहार पुलिस

खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में प्रेम प्रसंग में फरार हुई एक नाबालिग लड़की का शव संदेहास्पद परिस्थिति में उसके घर से ही बरामद हुआ है. पुलिस ने ऑनर किलिंग का केस दर्ज किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सोलह वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी.

जमुई. खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में प्रेम प्रसंग में फरार हुई एक नाबालिग लड़की का शव संदेहास्पद परिस्थिति में उसके घर से ही बरामद हुआ है. पुलिस ने ऑनर किलिंग का केस दर्ज किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि रायपुरा गांव निवासी रामभज्जु मांझी की सोलह वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी. बेटी की बरामदगी के बाद घटना से आहत परिजनों ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी है. रविवार की सुबह घर से ही उसका शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

गांव के ही लड़के से था संगीता को प्यार 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संगीता कुमारी का प्रेम प्रसंग गांव के ही भोला मांझी के पुत्र के साथ चल रहा था. तीन दिन पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. मामला संज्ञान में आने के बाद संगीता के परिजन उसकी तलाश में जुट गये. शनिवार को उन्होंने प्रेमी युगल को बरामद किया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौता कराया गया. सुलह के बाद दोनों अपने अपने बच्चों को लेकर घर चले गये. थाने से घर लौटने के कुछ देर बाद ही शाम संगीता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई.

संगीता पर काफी गुस्से में थे परिजन

परिजनों का कहना है कि संगीता जब थाने से घर आयी तो उसने खुद को एक कमरे में बंद कर दिया. काफी देर होने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब हमने दरवाजा तोड़ा और देखा कि वो मरी पड़ी है. हालांकि परिजन यह मानते हैं कि वो संगीता के प्रेम प्रसंग से काफी आहत थे. उसके घर से भाग जाने के बाद समाज में इज्जत चले जाने के कारण काफी गुस्से भी थे. सूत्रों का कहना है कि शनिवार देर शाम से ही परिजन संगीता के लिए मरने मारने की बात कर रहे थे. अब संगीता की अचानक मौत हो जाने से लोग इस घटना को ऑनर किलिंग से जोड़कर भी देख रहे हैं.

मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं 

इधर, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संगीता की पिता रामभज्जू मांझी, दादा चरण मांझी तथा एक अन्य चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी मौत के पीछे का कारण साफ नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चल जायेगा कि संगीता की मौत का वास्तविक कारण क्या था, जिसके बाद ही मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें