13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका से पूजा करने बासुकीनाथ जा रहे थे चार दोस्त, नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, तीन जख्मी

बांका से चार दोस्त कार पर सवार होकर पूजा करने बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग को तोड़ कर 20 फीट नीचे नदी में गिर गयी. इस भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये

झारखंड राज्य के दुमका जिला के नोनीहाट मुख्य मार्ग पर मोतीहारा पुल के समीप रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में कार पर सवार तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इस घटना में कार चला रहे रजौन प्रखंड व सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के महागामा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह व रंजू देवी का बड़ा पुत्र प्रीतम कुमार उर्फ गब्बर सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इसी गांव के नागे सिंह का पुत्र पवन कुमार, नकुल सिंह का पुत्र राजीव कुमार व मुलहाय सिंह का पुत्र नीतीश कुमार जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जख्मी नीतीश कुमार अस्पताल नहीं पहुंचे थे, अन्यत्र कही इलाज कराने की बात सामने आ रही है. उधर घटना के बाद सभी जख्मी का प्राथमिक इलाज स्वास्थ्य उपकेंद्र जरमुंडी में किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए जख्मी को पहले दुमका रेफर किया गया. लेकिन परिजनों ने इलाज के लिए भागलपुर मायागंज ले आया.

पूजा करने जा रहे थे बासुकीनाथ मंदिर

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम एक कार पर सवार होकर सभी लोग पूजा करने बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह यह घटना घट गयी. घटनास्थल के समीप तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग को तोड़ कर 20 फीट नीचे नदी में गिर गयी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार पर सवार सभी लोग नोनीहाट से बासुकीनाथ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर अवस्थित मोतीहारा नदी पुल पर यह घटना घटित हुई.

20 फीट नीचे नदी में जा गिरी कार 

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज होने के कारण घटनास्थल पर अचानक तीखे मोड़ व सभी के शराब के नशे में होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार पुल का रेलिंग तोड़ते हुये करीब 20 फीट नीचे नदी में जा गिरी. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोग व जरमुंडी पुलिस पहुंची और सभी घायलों को समीप के जरमुंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: बिहार विधानमंडल का सत्र कल से शुरू, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 60 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिसकर्मी
मौत से दहले परिजन

घटना के बाद जरमुंडी थानाध्यक्ष दयानंद साह ने इसकी सूचना मृतक परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. जरमुंडी थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक के शव का पोस्टमार्टम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में होने के बाद उनका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी, 4 वर्षीय पुत्र, 2 वर्ष की पुत्री व मां रंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि प्रीतम घर से बासुकीनाथ मंदिर पूजा करने जाने की बात कह कर अपने तीन दोस्तों के साथ निकले थे. पति गांव में ही किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें