15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इस जगह पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव, जानें 1 माह में किस चौक से कितने वाहन गुजरे

पिछले एक माह के आकलन में रांची के 49 चौक-चौराहों को शामिल किया गया था. आकलन में दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों को शामिल किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक वाहनों का दबाव रांची के इस चौक पर पाया गया.

रांची, राजेश कुमार : शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हर स्तर पर काम चल रहा है. इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों का कितना दबाव है, इसका आकलन कराया गया है. ताकि, इस पर काम किया जा सके. पिछले एक माह के आकलन में रांची के 49 चौक-चौराहों को शामिल किया गया था. इस दौरान सबसे अधिक वाहनों का दबाव किशोरी यादव चौक पर पाया गया.

आकलन में दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों को शामिल किया गया है. पिछले एक माह में किशोरी यादव चौक से कुल 155279 वाहन गुजरे. वहीं, भारत माता चौक से 34428, भारत किचन से 30147, लोवाडीह चौक से 25554 एवं रतन पीपी से 25118 वाहन गुजरे. वहीं, किशोरी यादव चौक से सबसे अधिक 146204 चारपहिया वाहन व पिस्का मोड़ से सबसे अधिक 23797 दोपहिया वाहन गुजरे. तीनपहिया वाहनों की बात करें, तो सबसे अधिक लोवाडीह चौक से 2584 वाहन एक माह में गुजरे हैं.

पिछले एक माह में किस चौक से कितने वाहन गुजरे

जगह – दोपहिया – तीनपहिया – चारपहिया – कुल

  • किशोरी यादव चौक – 8109 – 966 – 146204 – 155279

  • भारत माता चौक – 20963 – 384 – 13081 – 34428

  • भारत किचन – 21341 – 1163 – 7643 – 30147

  • लोवाडीह चौक – 15686 – 2584 – 7284 – 25554

  • रतन पीपी – 23288 – 121- 1709 – 25118

  • आरपीएस चौक – 12306 – 471 – 11883 – 24660

  • पिस्का मोड़ – 23797 – 398 – 432 – 24627

  • अरगोड़ा थाना – 14588 – 540 – 8198 – 23326

नोट : यह आंकड़ा केवल एक माह का है.

Also Read: झारखंड को मिली बड़ी सौगात : 6000 करोड़ से इन जिलों में बनेगी सड़क, वाराणसी और बंगाल जाना होगा आसान

ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. किन चौक-चौराहों पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव है, इसे देख कर सुगम ट्रैफिक के लिए योजना बनायी जा रही है. इसमें सभी विभाग शामिल हैं.

-प्रवीण कुमार प्रकाश, डीटीओ

Also Read: G-20 Summit: रोप और नियोन लाइट से जगमग हुआ राजपथ, हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें