Indian coins old memories: एक IAS अधिकारी ने कुछ पुराने भारतीय सिक्कों की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. ये सिक्के अब चलन में नहीं हैं. बता दें कि 2011 में आरबीआई द्वारा 25 पैसे और उससे कम के सिक्कों का विमुद्रीकरण किया गया था, जबकि 50 पैसे का सिक्का वर्तमान में भारतीय रुपये का सबसे कम चलन वाला सिक्का है.
आपने अपने दादा-दादी और माता-पिता से कहानियां सुनी होंगी कि कैसे वे बचपन में सिर्फ सिक्कों से काफी सामान खरीदते थे. यहां तक कि एक रुपये का मूल्य भी उस समय बहुत था और बच्चों को दैनिक भत्ते के रूप में केवल सिक्के दिए जाते थे. एक IAS अधिकारी ने सिक्कों के बीते युग की एक तस्वीर शेयर की है जिससे कई लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं.
छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने 2, 3, 5, 10, 25 और 50 पैसे के सिक्कों की फोटो शेयर की है. शरण ने हिंदी में ट्वीट करते लिखा है कि इनमें से किस सिक्के से तुमने कुछ खरीदा है?
इनमें से किस सिक्के से आपने कुछ ख़रीदा है ? pic.twitter.com/bCLkOCo0D3
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) February 25, 2023
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2011 में एक सर्कुलर में 25 पैसे और उससे कम के सिक्कों का विमुद्रीकरण (demonetization) किया था, 50 पैसे का सिक्का, जिसे लोकप्रिय रूप से अठन्नी कहा जाता है, अभी भी आधिकारिक तौर पर प्रचलन में है लेकिन अब यह भी कभी कभार ही नजर आता है. फिलहाल 50 पैसे का सिक्का भारतीय रुपये का सबसे कम चलन वाला मूल्यवर्ग है.
27 फरवरी को पोस्ट किए गए शरण के ट्वीट को 22,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरके विज ने हिंदी में टिप्पणी की, “सभी का सदुपयोग किया है बचपन में.
सभी का सदुपयोग किया है बचपन में.
— RK Vij (@ipsvijrk) February 25, 2023
एक यूजर ने लिखा “कुछ तो अलग बात थी ये सिक्के में !! मुट्ठी में हो तो सब मुमकिन लगता था.”
Kuch to alag baat thi ye sikke me!! Mutthi me ho to sab mumkin lagta tha🥰
— Badal Singh (@BSChandel) February 25, 2023
Also Read: आप कैसे चलते हैं ? चलने की अपनी शैली से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी, लक्षण और स्वभाव
एक अन्य यूजर ने लिखा इन सिक्कों से टॉफी, बिस्कुट की खुशी खरीदने वाली हम लोग आखिरी पीढ़ी हैं.
इन सिक्कों से टॉफी बिस्कुट की खुशी खरीदने वाली हम लोग आखिरी पीढ़ी हैं।
— Awdhesh Kumar Mishra (@awdheshkmishra) February 25, 2023