17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinesh Phogat ने योगेश्वर दत्त पर लगाये जांच तथ्यों को लीक करने का आरोप, खेल मंत्री से की कार्रवाई की मांग

WFI vs Wrestlers Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रविवार को एक ट्वीट में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा है कि मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक सदस्य यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है. उसपर तुरंत कार्रवाई कर कमेटी से हटाया जाए.

Vinesh Phogat Tweet: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच के लिए गठित कमेटी के एक सदस्य के खिलाफ गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट ने गंभीर आरोप लगाये हैं. रविवार रात विनेश ने कमेटी सदस्य का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया, जिसमें यौन शोषण संबंधी शिकायत के तथ्यों को मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद मामना फिर से तूल पकड़ने लगा है. विनेश फोगाट ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उस सदस्य पर कार्रवाई करने की मांग की है.

खेल मंत्री से की कार्रवाई की मांग

विनेश फोगाट ने अपने ट्वीट में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे हाल ही में पता चला है कि ओवर साइट कमेटी का एक शख्स कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य को लीक कर रहा है. ऐसा मुझे मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ कर पता चला. एक खिलाड़ी होने के नाते यह देखना बेहद निराशाजनक है कि ओवर साइट कमेटी के एक साथी खिलाड़ी सदस्य ने इतनी लापरवाही की. मैं चाहती हूं कि इस सदस्य को तुरंत ही कमेटियों से हटा देना चाहिए.’ इसके साथ ही विनेश ने कहा कि ये सदस्य आईओए और खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई दोनों समितियों का हिस्सा है.


 आरोपी सदस्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो

विनेश ने आगे लिखा, ‘इस बात को गंभिरता से लिया जाए कि ये स्पोर्ट्सपर्सन दोनों समितियों का हिस्सा है जो डब्ल्यूएफआई के आधिकारी के ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है. अगर ये शख्स ऐसे ही जानकारी बाहर लीक करता रहेगा, तो इससे समिति के काम पर भरोसे करने में कमी आएगी. मैं इस समय सिर्फ कमजोर महसूस नहीं हो रहा , बल्कि ये भी लग रहा है कि एक पारदर्शी जांच को प्रभावित करने के संबंध में इस खिलाड़ी की साजिश है. मैं अपील करती हूं कि इस मामले में उस शख्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं जो अपनी पोजिशन का गलत उपयोग कर रहा है और उन्हें तुरंत समिति से बाहर किया जाए.’

Also Read: WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए निगरानी समिति को मिला 2 और हफ्ते का समय
फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष को मिल रहा आरोपी सदस्य का समर्थन

विनेश फोगाट ने आगे लिखा कि, ‘चिंता केवल इस जांच की कार्यवाही तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि मुझे यकीन है कि पूर्व अध्यक्ष को इस सदस्य का समर्थन मिल रहा है. यह सदस्य पहले दिन से महिलाओं के हितों के खिलाफ काम कर रहा है. समिति की कार्यवाही के दौरान इस खिलाड़ी द्वारा प्रदर्शित सहानुभूति की कमी और असंवेदनशीलता चौंकाने वाली थी. मैं अनुरोध करती हूं कि इस मामले की जांच की जाए और सभी आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाए.‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें