21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुधाकर सिंह ने CM नीतीश पर तेज किए हमले, राजद की चुप्पी पर जदयू का टूटा धैर्य, पूछा…

‍Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Budget Session) में पहुंचे राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल रहे हैं.

‍Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Budget Session) में पहुंचे राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल रहे हैं. अब नीतीश कुमार को पद से हटा देना चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. हर रोज किसी न किसी जिले में बड़ी आपराधिक घटना हो रही है. बिहार में शराबबंदी है. मगर फिर भी लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. सुधाकर सिंह के बयान से एक बार फिर से राज्य में राजनीति गर्म हो गयी है.

‘जदयू में लोकतंत्र नहीं’

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि किसानों की अनदेखी की जा रही है. जदयू में अब लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में लोकहित में नीतीश कुमार से सवाल पूछते रहेंगे. गौरतलब है कि सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इसके लेकर आरजेडी के द्वारा नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने पार्टी के नोटिस का जवाब भी दिया था. मगर, सुधाकर सिंह के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. राजद नेता इसके बाद भी लगातार सीएम पर हमलावर हैं.

Also Read: बिहार सरकार में अंतरराष्ट्रीय मेडल पाने वाले खिलाड़ियों के नौकरी का रास्ता साफ, सीधे बनेंगे एसडीओ और डीएसपी

जदयू का टूटा धैर्य, पूछा क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

सुधाकर सिंह पर लगातार हमला करके के कारण जेडीयू ने एक बार फिर से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने राजद से साफ पूछा है कि सुधाकर सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. वो अपने पार्टी के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता है. उनके खिलाफ बोलने का सीधा अर्थ है कि महागठबंधन के खिलाफ बोलना. सुधाकर सिंह की हरकत से लगता है कि उन्हें पार्टी के नेता लालू यादव और तेजस्वी याद के फैसले पर भी भरोसा नहीं है. उन्हें नोटिस दिया गया है, मगर कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें