राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सीकर में केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देशभर में भयंकर महंगाई है, बेरोजगारी है, तनाव और हिंसा का माहौल है. उन्होंने कहा कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI: और आयकर विभाग (IT) का आतंक है. अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसने देश को झकझोर कर रख दिया है.
भारत सरकार नहीं दे रही ध्यान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार इन सब पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य ये है कि इन लोगों ने लोकतंत्र का मुखौटा लगाकर सरकार बना लिया है. अब इनको चिंता ही नहीं है कि देश में क्या हो रहा है. बता दें, सीएम अशोक गहलोत यहां सीकर में एक समारोह में शामिल होने आये थे. उसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
देशभर में भयंकर महंगाई है, बेरोजगारी है, तनाव और हिंसा का माहौल है। ED, CBI और आयकर विभाग का आतंक है। अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसने देश को झकझोर कर रख दिया है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीकर pic.twitter.com/mmSjS97R23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्म के नाम पर जहां भी राजनीति होती है उसका नुकसान उठाना पड़ता है. बीजेपी केन्द्रीय एजेंसी- सीबीआई, आईटी और ईडी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भी सरकार के दबाव में काम कर रही है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी सही नहीं: गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सही कदम नहीं है. गहलोत में कहा कि देश में क्या हो रहा है. यह आम जनता को गंभीरता से सोचना होगा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि बीजेपी को देश की चिंता नहीं है. ये सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना जानते हैं.