15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी: संग्रह अमीन और भतीजे की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, सामने आई ये वजह…

अमेठी में संग्रह अमीन और उसके भतीजे की बदमाशों ने खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी. चाचा-भतीजा और एक अन्य शख्स सोमवार रात एक निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

Amethi: प्रदेश के प्रयागराज जनपद के बाद अब अमेठी में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अमेठी जनपद में मुसाफिरखाना तहसील में तैनात संग्रह अमीन और उसके भतीजे पर सोमवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चाचा और भतीजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली इस अमेठी की इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. इसके मद्देनजर अस्पताल व मृतक के गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान सहित अन्य वरिष्ठ अफसर मौके पर कैम्प कर रहे हैं.

दो मोटरसाइकिल सवार चार हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गांव भद्दौर गांव की है. यहां के रहने वाले 50 वर्षीय सुरेश यादव मुसाफिरखाना तहसील में संग्रह अमीन व अमीन संघ के तहसील महामंत्री थे. सुरेश की मां रामपती देवी भद्दौर की ग्राम प्रधान हैं. सोमवार रात सुरेश अपने भतीजे पूर्व प्रधान 25 वर्षीय बृजेश याद और एक अन्य व्यक्ति शुभम वर्मा के साथ निमंत्रण से लौट कर बोलेरो से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान दादरा रोड पर दुर्गा मास्टर के भट्टे के पास सामने से आये दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने उनके वाहन को रुकवाकर चाचा भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: भाजपा MLA शलभ मणि त्रिपाठी बोले- कहा था ना, मिट्टी में मिला देंगे, #Encounter हुआ ट्रेंड
अमीन को पांच, भतीजे को लगी दो गोलियां

अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद चारों हमलावर मौके से फरार हो गए. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में चाचा भतीजे को मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक संग्रह अमीन सुरेश यादव को पांच और भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव को दो गोलियां लगी हैं.


चुनावी रंजिश की बात आ रही सामने

वहीं इस हमले में बोलेरो में मौजूद तीसरा व्यक्ति शुभम वर्मा बाल-बाल बच गया. दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र के लोग बेहद आक्रोशित हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. दोहरे हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. कुछ लोग हत्या के पीछे गांव की चुनावी रंजिश को वजह बता रहे हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं. घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें