14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट हुआ विपक्ष! मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केंद्र के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद, जानें किसने क्या कहा

मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. एकमात्र अपवाद कांग्रेस थी, जिसने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आप पर चुप्पी साध रखी थी, अब कांग्रेस ने भी गिरफ्तारी पर केंद्र को घेरा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. एकमात्र अपवाद कांग्रेस थी, जिसने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आप पर चुप्पी साध रखी थी, मगर कल देर शाम कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसने इसे आप के पीछे नहीं, बल्कि विपक्ष के पक्ष में मजबूती से खड़ा कर दिया.


विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहा केंद्र- कांग्रेस 

जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, ‘कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसे संस्थान मोदी सरकार के तहत राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न के साधन बन गए हैं. इन संस्थानों ने सभी व्यावसायिकता खो दी है. विपक्षी नेताओं को उनकी प्रतिष्ठा को नष्ट करने के लिए टारगेट किया जा रहा है.

अब सिर्फ सीबीआई, ईडी, आईटी ही बीजेपी के सच्चे सहयोगी-TMC

इधर, तृणमूल के डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया, “अगर @msisodia ने खुद के लिए बीजेपी ब्रांड की वाशिंग मशीन बनवा ली होती, तो उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता। ब्रावो, मनीष … सहयोगी … सभी ने बीजेपी छोड़ दी है. केवल सीबीआई, ईडी, आईटी ही सच्चे सहयोगी बने हुए हैं.”


बीजेपी दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ- समाजवादी पार्टी 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार कर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वह न केवल शिक्षा के खिलाफ है बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के भी खिलाफ है.”

हेमंत सोरेन ने की कड़ी निंदा

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया.


जब बीजेपी सत्ता मे नहीं होगी तो उनका क्या होगा- संजय राउत 

इधर शिवसेना के ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, “जिस तरह से भाजपा विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, मुझे डर है कि भविष्य में भाजपा नेताओं का क्या होगा जब वे सत्ता से बाहर होंगे।”


विपक्षी दलों के नताओं को टारगेट करना बीजेपी की पॉलिसी- CPM

सीपीएम ने एक बयान जारी कर कहा कि श्री सिसोदिया की गिरफ्तारी “विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाने की मोदी सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है, लगभग हर राज्य में जहां विपक्षी दल की सरकार चलती है, नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं, गिरफ्तारियां की जाती हैं ताकि विपक्षी दलों द्वारा चलाई जा रही सरकारों को अस्थिर किया जा सके. लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव जीतने में विफल होने के कारण मोदी शासन केंद्र का उपयोग कर रहा है।” सीपीएम ने कहा कि एजेंसियां भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही हैं.

अन्य दलों ने भी की कड़ी निंदा 

इनके साथ ही, तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने भी गिरफ्तारी की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें