22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meghalaya Exit Poll 2023: मेघालय में गठबंधन की सरकार! NPP को सबसे अधिक सीट, जानिए एग्जिट पोल के नतीजे

Meghalaya Exit Poll 2023: इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी (NPP) को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलती नजर आ रही है. यूडीपी को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं.

Meghalaya Exit Poll 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर वोटिंग हो गई है. प्रदेश के 30 लाख लोग जनप्रतिनिधियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर चुके हैं. दो मार्च को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी (NPP) को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलती नजर आ रही है. यूडीपी को 8 से 12 सीटें. टीएमसी को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य दलों को 4 से 8 सीट मिलने का अनुमान है.

वहीं, जी न्यूज MATRIZE के एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो उसमें भी सबसे ज्यादा सीटें एनपीपी को ही मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 6 से 11 सीटें, टीएमसी को 8 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 10 से 19 सीटें जाने का एग्जिट पोल में अनुमान जताया जा रहा है.

वहीं, टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबित मेघालय चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटें आ रही हैं. जबकि टाइम्स नाउ की रेटिंग में भी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. एनपीपी को 22 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी को 5 सीटे मिल रही है. जबकि अन्य को 29 सीटें. कुल मिलाकर टाइम्स नाउ के हिसाब से भी प्रदेश में त्रिशंकू विधानसभा बनने के आसार है. किसी भी दल के स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें