15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी का बड़ा एलान, कहा- जल्द होगी पांच हजार हजार डॉक्टरों की नियुक्ति

ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में बहुत जल्द दो चरणों में पांच हजार डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.

भुवनेश्वर. राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में आवश्यक संख्या में बेड व डाॅक्टर नहीं होने पर विधानसभा में विधायकों ने चिंता व्यक्त की है. प्रश्नकाल में इस संबंधी एक प्रश्न पर चर्चा के दौरान विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में बेड बढ़ाये जा रहे हैं तथा आगामी दिनों में पांच हजार डाॅक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

दो चरणों में होगी डॉक्टरों की नियुक्ति

प्रश्नकाल में विधायक मोहन माझी द्वारा पूछे गये मूल प्रश्न पर चर्चा के दौरान राइरंगपुर से विधायक नव चरण माझी ने कहा कि राइरंगपुर सब-डिविजन अस्पताल में कुल 37 मंजूरी प्राप्त डाॅक्टरों के पद हैं, लेकिन केवल 6 डाॅक्टर ही काम कर रहे हैं. अनेक विभाग में डाॅक्टर नहीं हैं. ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव, जिलाधिकारी व जिला चिकित्सा अधिकारी को लिखित में अवगत करा चुके हैं.

यदि दस दिनों के अंदर रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो वह आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे. इसके उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आगामी दिनों में दो चरणों में पांच हजार डाॅक्टरों की नियुक्ति करने जा रही है. तब रायरंगपुर मेडिकल कॉलेज को डाॅक्टर प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा.

पूर्व विधायक रासमंजरी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित

ओडिशा विधानसभा ने सोमवार को तिगिरिया रियासत की आखिरी रानी एवं सदन की पूर्व सदस्य रहीं रसमंजरी देवी के निधन पर शोक जताया. रसमंजरी देवी का उम्र संबंधी बीमारी के कारण रविवार को कटक जिले में अथागढ़ में उनके आवास पर निधन हो गया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. दिवंगत आत्मा के सम्मान में सदन में एक मिनट का मौन रखा गया.

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. वह 1977 से 1980 तक जनता दल के टिकट पर अथागढ़ विधानसभा सीट से विधायक थीं.पूर्व विधायक रासमंजरी देवी के निधन पर सोमवार को विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित किया गया. सुबह साढ़े दस बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने शोक प्रस्ताव पेश करने के लिए सदन के नेता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें