Bhupesh Baghel Gold Chain: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति गर्म है. इस बीच कांग्रेस का 85वां अधिवेशन पिछले दिनों राजधानी में संपन्न हुआ जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने तमाम पार्टी नेताओं का अधिवेशन में स्वागत किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं को भूपेश बघेल सोने की मोटी चेन पहनायी. इस वीडियो पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस अधिवेशन का ये वीडियो वायरल है जिसका सच सभी जानना चाहते हैं. भाजपा के कुछ नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भूपेश बघेल एक तरह की माला से सभी नेताओं का एक-एक कर स्वागत कर रहे हैं. इस माला की बात करें तो ये गोल्डन कलर की है. दावा किया जा रहा है कि बघेल की तरफ से कांग्रेस नेताओं को सोने की माला पहनाने का काम किया गया.
वायरल वीडियो असली है और कांग्रेस अधिवेशन का ही है लेकिन इस वीडियो के बारे में कही जा रही बातें अफवाह साबित हो रही है. जो माला कांग्रेस नेताओं को पहनायी जा रही हैं, वो सोने की नहीं हैं. इस माला का उपयोग आदिवासी करते है, जिसे बीरन माला कहते हैं. इसे बनाने के लिए सूताखर नाम की घास और मुआ के फूल की डंडी का इस्तेमाल किया जाता है. आदिवासी इस तरह की मालाओं को पहनते हैं. बैगा समुदाय के लोग खासतौर पर ऐसी मालाओं का इस्तेमाल करते हैं.
"झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो"..
इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं, साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और #छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी।
आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहाँ की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है? pic.twitter.com/O2r86BG8YJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने खुद वीडियो शेयर कर सच्चाई बताने का काम किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो” इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं, साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी…आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहां की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफरत क्यों है?
https://twitter.com/Santosh_Stv/status/1629878130067529729