17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Test: तीसरे टेस्ट में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया, पूर्व स्टार ने दी सलाह

IND vs AUS Test: दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकता है. टीम के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने यह सलाह दी है. पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया केवल एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरा था और हार गया था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने भारत के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम को तीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और स्कॉट बोलैंड के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी है. कास्प्रोविच ने कहा कि तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की मजबूती है और टीम को अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करना चाहिए. भारत ने दोनों ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन हराया है.

पैट कमिंस स्वदेश लौटे

ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों और कप्तान पैट कमिंस के रूप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था लेकिन उसे छह विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है. कास्प्रोविच ने अंतिम एकादश में बोलैंड को शामिल करने की वकालत करते हुए ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, इससे (तीन तेज गेंदबाज) मुझे कोई आपत्ति नहीं है. स्पिन से हम भारत को टक्कर नहीं दे सकते है.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका! चौथे टेस्ट और वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं कप्तान पैट कमिंस
बोलैंड को नागपुर में नहीं मिला एक भी विकेट

बोलैंड नागपुर में पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके थे लेकिन उन्होंने 17 ओवर में 34 रन देकर किफायती गेंदबाजी की थी. टेस्ट क्रिकेट में 113 विकेट लेने वाले कास्प्रोविच ने कहा, हमें तीन स्पिनरों की जरूरत नहीं है. मैं चाहूंगा कि बोलैंड टीम में हो. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उसके पास एक छोर से दबाव बनाने की क्षमता है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां बीमार है वह स्वदेश लौट गये हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे.

टॉड मर्फी की सफलता पर कही यह बात

उन्होंने कहा, पहले टेस्ट में टॉड मरफी को विकेट लेने में इसलिए सफल रहे क्योंकि भारतीय बल्लेबाज दूसरे छोर (बोलैंड के खिलाफ) से रन नहीं बना पा रहे थे. हमें कुछ अलग सोचना होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट खेलने वाले यह 51 साल का पूर्व गेंदबाज भारत में 2004-05 में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली टीम का हिस्सा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में एक मार्च से शुरू हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें