21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple की सप्लायर Foxlink के प्लांट में लगी भीषण आग, सबसे बड़ा शेड जलकर खाक, प्रोडक्शन बंद

Foxlink: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में केबल निर्माता कंपनी फॉक्सलिंक के एक प्लांट में भीषण आग लगने से वहां उत्पादन ठप हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन्कलामिट्टा गांव में स्थित प्लांट में आग लगने के समय लगभग 750 लोग काम कर रहे थे और वे सभी समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.

Foxlink Fire: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में केबल निर्माता कंपनी फॉक्सलिंक के एक प्लांट में भीषण आग लगने से वहां उत्पादन ठप हो गया. फॉक्सलिंक वैश्विक गैजेट निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) को केबल की आपूर्ति करती है. पुलिस के मुताबिक, आग कल दोपहर 1.15 बजे के आसपास लगी और घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

आग लगने की वजहों का लगाया जा रहा पता

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन्कलामिट्टा गांव में स्थित प्लांट में आग लगने के समय लगभग 750 लोग काम कर रहे थे और वे सभी समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. अधिकारी के मुताबिक, प्लांट में स्पंज सहित अन्य सामग्री रखी थी, जिसके कारण आग की लपटें तेजी से फैलीं और पूरे संयंत्र को अपनी जद में ले लिया. उन्होंने कहा कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.

आग एक शेड तक ही सीमित

रेनिगुंटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ए रामचंद्र ने बताया कि- दमकल वाहनों के समय पर मौके पर पहुंचने से आग एक शेड तक ही सीमित रही और अन्य दो शेड तक नहीं फैली, जिसमें भोजन कक्ष और रसोई घर था. उन्होंने कहा- तीनों शेड में से सबसे बड़ा शेड जल कर खाक हो ​​गया, जबकि दो अन्य शेड सुरक्षित थे. सबसे बड़ा शेड वह है, जहां सारा उत्पादन होता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें