Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग अवतार में नजर आए थे. अब यात्रा और कांग्रेस महाधिवेशन की समाप्ति के बाद राहुल गांधी का नया लुक वायरल हो रहा है. और इस लुक में वो काफी हैन्डसम नजर आ रहे है. अपने एक हफ्ते के दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए अवतार में नजर आए. उन्होंने अपने बाल और अपनी भारत जोड़ो यात्रा दाढ़ी को ट्रिम किया है और अपनी सफेद टी-शर्ट के बजाय सूट-टाई में देखा गया.
बता दें कि उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में 21 वीं सदी में सुनना सीखना विषय पर संबोधित किया. राहुल गांधी के नए लुक की इस फोटो को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भारत जोड़ो यात्रा के पांच महीनों के दौरान राहुल गांधी की उपस्थिति में भारी बदलाव आया क्योंकि कांग्रेस सांसद को हमेशा सफेद टी-शर्ट में देखा जाता था. पांच महीनों में उनकी दाढ़ी भी बढ़ गई क्योंकि उन्होंने यात्रा के दौरान शेव नहीं करने का फैसला किया.
Rahul Gandhi in Cambridge. With a New Look 😎 pic.twitter.com/IUqOs93kDp
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) March 1, 2023
इन सभी ने इस सिद्धांत में योगदान दिया कि राहुल गांधी ने एक सचेत छवि बदलाव किया. राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में विजिटिंग फेलो के तौर पर ’21वीं सदी में सुनना सीखना’ विषय पर लेक्चर देने वाले थे. इस दौरान उनके इस नए लुक की तारीफ हुई. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया. इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से लिखा, ‘ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर, ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर करेंगे चर्चा.
Also Read: New Rules In March: 12 दिन बंद रहेंगे मार्च में बैंक, ट्रेन के टाइम टेबल भी चेंज, जानिए आज से क्या हुआ बदलाव?ब्रिटेन पहुंचे श्री @RahulGandhi, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर, 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।#RahulGandhi #cambridgeuniversity pic.twitter.com/qzrscVkght
— Indian Youth Congress (@IYC) March 1, 2023
वहीं राजस्थान यूथ कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर पर लिखा, ‘कैंब्रिज में राहुल गांधी अपने नए लुक के साथ’. साथ ही कांग्रेस नेता पूजा त्रिपाठी ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के लुक से लेकर कैंब्रिज में एक पॉलिश लुक तक, राहुल गांधी एक नए युग के राजनेता का एक आदर्श उदाहरण है. बता दें कि वह 5 मार्च को पश्चिम लंदन में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की छवि सितंबर 2022 से काफी बदल गई थी जब भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जब यह 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी.
From rugged look in BJY to a polished fellow in Cambridge, @RahulGandhi is a perfect example of a new age politician pic.twitter.com/9j34mb43AP
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) March 1, 2023