पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्य प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे है. ग्राम रक्षा दल हजारों की संख्या में विधानसभा घेराव की तैयारी में थे. लेकिन पटना पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास उन्हें रोक लिया गया. जिसके बाद सभी ने जमकर हंगामा किया. वह लगातार आगे बढ़ने की मांग कर रहे है. आपको बता दे की बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. और ऐसे में विभिन्न दल अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
सबसे पहले ग्राम रक्षा दल हजारों की संख्या में पटना के कारगिल चौक पहुंचे और बिहार की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सरकार से रोजगार और स्थाई नौकरी के साथ-साथ रोजगार भत्ता को बढ़ाने की भी मांग की है. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने महागठबंधन की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी 9 सूत्री मांगे भी रखी ताकि जल्द से जल्द उन्हें इसका लाभ मिल सके.
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है की वह स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग कर रहे है. सरकार के सामने कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसपर ध्यान नहीं दे रहे है. अगर बिहार सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हमारा यह आन्दोलन जारी करेगा.