24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की नीतीश कुमार से बात, शहीद के पिता से हुई बदसलूकी पर जतायी नाराजगी

गलवान घाटी में देश के लिए शहीद हुए जवान के पिता के साथ बिहार के वैशाली में हुई पुलिस बर्बरता के मामले में केंद्र सरकार ने नाराजगी जतायी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है.

पटना. गलवान घाटी में देश के लिए शहीद हुए जवान के पिता के साथ बिहार के वैशाली में हुई पुलिस बर्बरता के मामले में केंद्र सरकार ने नाराजगी जतायी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया है. राजनाथ सिंह ने पहले मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने शहीद के पिता का मामला उठाया. मुख्यमंत्री ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

जो हुआ अच्छा नहीं हुआ 

सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बातचीत में इस मामले में गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराने को कहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान शहीद के पिता को घसीटकर थाने ले जाने और गाली देने के संबंध में नीतीश कुमार से जांच की मांग करते हुए कहा कि ये अच्छा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि डीजीपी खुद इस मामले को देख रहे हैं.

क्या है मामला 

वैशाली के जन्दाहा के चकफतह गांव के सैनिक जय किशोर सिंह गलवान घाटी में शहीद हो गये थे. उनके परिवार के लोग शहीद की प्रतिमा गांव में लगाना चाहते थे. जिस जमीन पर शहीद की प्रतिमा लगायी जानी थी, उस पर हरीनाथ राम के किसी व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया और जमीन को अपना बता दिया. हरीनाथ राम ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उस जमीन को अपनी जमीन बताया. जन्दाहा थाना पुलिस ने सीओ को दिये गये आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया. फिर पुलिस शहीद के पिता राजकपूर सिंह को घसीटते-पीटते हुए गिरफ्तार कर ले गयी. थानेदार ने शहीद के पिता पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा कर उसे सही करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें