24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बीजेपी ज्वाइन कर लें मनीष और सत्येंद्र तो कल सारे केस वापस! सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाले दो लोगों को पीएम मोदी ने जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी तो बहाना है, कोई घोटाला नहीं हुआ. पीएम दिल्ली में अच्छा काम रोकना चाहते थे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम केजरीवाल ने आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है. बीजेपी आम आदमी पार्टी के काम से डर गई है. इस कारण केन्द्र सरकार ऐसा कदम उठा रही है.

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाले दो लोगों को पीएम मोदी ने जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी तो बहाना है, कोई घोटाला नहीं हुआ. पीएम दिल्ली में अच्छा काम रोकना चाहते थे. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने शिक्षा में अच्छा काम किया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने स्वास्थ्य में अच्छा काम किया.

ऐसा हो जाए तो वापस ले लिए जाएंगे सारे केस: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया आज बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो क्या उन्हें कल रिहा नहीं किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसी सूरत में उनके सारे केस वापस ले लिए जाएंगे. अगर सत्येंद्र जैन आज बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. उन्हें कल ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा. मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं काम बंद करना और विरोध के बाद सीबीआई-ईडी भेजना है. 

Also Read: कर्नाटक: BJP का मेगा इलेक्शन कैंपेन शुरू, विजय संकल्प यात्रा को नड्डा ने किया रवाना, लोगों को जोड़ने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें