17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023 : वृंदावन में बाहरी वाहनों की नो एंट्री, रंगभरनी एकादशी के चलते लगा प्रतिबंध, जानिए पूरी बात

रंगभरनी एकादशी के चलते कोई भी बाहरी वाहन वृंदावन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा. हालांकि बाहरी लोगों के वाहनों के लिये वृंदावन के बाहरी इलाके में अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वाहनों से परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है.

मथुरा. यदि आप अपनी कार आदि बड़े वाहन से मथुरा- वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिये है. रंगभरनी एकादशी पर तीन मार्च को वृंदावन में भारी भीड़ रहेगी. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मथुरा जिला प्रशासन ने वृंदावन में बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक मार्च की शाम से प्रभावी हुआ यह प्रतिबंध पांच मार्च तक रहेगा. इस दौरान कोई भी बाहरी वाहन वृंदावन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा. हालांकि बाहरी लोगों के वाहनों के लिये वृंदावन के बाहरी इलाके में अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

वृंदावन में भक्तों के साथ उमड़ता  है देसी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम

मथुरा-वृंदावन सहित पूरे विश्व में प्रसिद्ध ब्रज की होली का त्यौहार बसंत पंचमी से शुरू हो गया है. बसंत पंचमी के बाद से ही कई दिनों तक यह ब्रज मंडल की होली का त्यौहार चलेगा. 40 दिवसीय इस त्यौहार के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. होली के चलते मथुरा वृंदावन में भक्तों के साथ देसी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. ऐसे में उनके वाहनों से परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है.रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भव्य आयोजन होता है.

सिर्फ ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग पर चलने की इजाजत

वृंदावन यातायात पुलिस ने निर्देश दिया है कि एक मार्च शाम से वृंदावन क्षेत्र में बाहरी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. इस पर पांच मार्च तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. वाहनों के लिए वृंदावन से बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां पर यह सभी वाहन खड़े करे जाएंगे. यातायात पुलिस के अनुसार परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो ऐसे में तिपहिया वाहन भी वहां पर नहीं चलेंगे. सिर्फ ई-रिक्शा को इस मार्ग पर चलने की इजाजत दी गई है.

 वृंदावन के बाहर पार्क होंगे वाहन  

– यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग और टीएफसी मैदान पर खड़े होंगे. वाहनों को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग, मंडी समिति पार्किंग पर रोका जाएगा.

– मथुरा की ओर से आने वाले वाहन टीएफसी पार्किंग और चौहान पार्किंग पर पार्क पर खड़े होंगे.

– छटीकरा से आने वाले वाहन वैष्णो देवी मंदिर के सामने और बराबर पार्किंग में खड़े होंगे. छोटे वाहन मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, रॉयल भारती मोड़ पर पार्क होगे.

– नगला रामताल की ओर से आने वाले वाहनों को छह शिखर मंदिर के पास पार्क कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें