11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zwigito के लिए नंदिता दास ने कपिल शर्मा को ही क्यों चुना, बोलीं- शाहरुख खान भी राजी हो जाते लेकिन…

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपिल ने खुलासा किया कि नंदिता ने उन्हें फिल्म के लिए क्यों चुना. उन्होंने कहा, "मैंने उनसे पूछा, 'मैं ही क्यों?' मुझे नहीं पता था कि उनके जवाब को तारीफ के तौर पर लिया जाए या अपमान के रूप में.

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी आनेवाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) को लेकर चर्चा में हैं. बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कपिल शर्मा और नंदिता दास ने ‘ज़्विगिटो’ का ट्रेलर लॉन्च किया. यह फिल्म एक फूड डिलीवरी एजेंट की जिंदगी पर आधारित है जो हर दिन किसी तरह की चीजों से जूझता है. कपिल शर्मा ने डिलीवरी ब्वॉय मानस का किरदार निभाया है. वहीं शाहाना गोस्वामी ने कपिल की पत्नी का किरदार निभाया है.

कपिल शर्मा को ही क्यों चुना

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपिल ने खुलासा किया कि नंदिता ने उन्हें फिल्म के लिए क्यों चुना. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे पूछा, ‘मैं ही क्यों?’ मुझे नहीं पता था कि उनके जवाब को तारीफ के तौर पर लिया जाए या अपमान के रूप में. उन्होंने जवाब दिया, ‘भले ही ग्लोबल स्टार शाहरुख खान फिल्म करने के लिए राजी हो जाते, मैं उन्हें नहीं लेती, लेकिन आपको चुना क्योंकि आपने इतना सामान्य चेहरा, यह भीड़ में कहीं भी फिट हो सकता है.”

मैं कोका-कोला में काम करता था

कपिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साझा किया कि वह अपने किरदार से खुद को कनेक्ट कर सकते हैं. उन्होंने कहा,“मैं कोका-कोला में काम करता था. हम सभी जब पहली बार मुंबई आये थे तो यहां-वहां छोटे-मोटे काम करते थे. उत्पाद ट्रकों में ले जाया जाता था. तब कोई ऐप नहीं थे. लेकिन जब नंदिता मैम मेरे पास आईं और मुझे बताया कि डिलीवरी करने वालों को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो मैं उस कहानी से बहुत कुछ जुड़ सका.”

Also Read: ‘अगर ऐसा है तो हम आपको देखना भी नहीं चाहेंगे…’ यूट्यूबर Armaan Malik ने सिंगर अरमान के ट्वीट का दिया जवाब
27वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय समारोह में दिखाई गई फिल्म

‘ज़्विगिटो’ का ग्लोबल प्रीमियर सितंबर में 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में 27वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में एशियाई प्रीमियर हुआ था. यह कपिल का पहला अनुभव रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ऐसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी चुनौती का सामना करना पड़ा जो अनिवार्य रूप से कॉमेडी नहीं है, एक ऐसी शैली जिसमें वह पूरी तरह से निपुण हैं, कपिल ने कहा, “मैंने इस जीवन को करीब से जिया है, इसलिए इस किरदार को निभाना एक बड़ी चुनौती नहीं लगती.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें