15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G In India: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने 6 महीने में ही पूरा कर दिया 3 साल का टारगेट

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी नेटवर्क तैयार करने के लिए छह महीने में तीन साल का लक्ष्य पार कर लिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि अब सरकार प्रमुख क्षेत्रों में 5जी अनुप्रयोगों को बढ़ावा दे रही है.

5G In India : भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी रोलआउट के लिए मिले तीन साल के टारगेट को मात्र 6 महीनों में पूरा कर लिया है. यह देश में फास्टेस्ट इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करने की कड़ी में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है. भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने 5जी नेटवर्क तैयार करने के लिए छह महीने में तीन साल का लक्ष्य पार कर लिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि अब सरकार प्रमुख क्षेत्रों में 5जी अनुप्रयोगों को बढ़ावा दे रही है.

दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव वी एल कांता राव ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के मौके पर ‘इंडिया इवनिंग’ कार्यक्रम में बताया कि सरकार ने भारतीय दीर्घा में 50 से अधिक कंपनियों की मेजबानी की है. उन्होंने बताया कि यहां आए प्रतिनिधिमंडल ने स्वदेश में विकसित 4जी और 5जी तकनीक का प्रदर्शन किया.

Also Read: 5G In India: नये आर्थिक अवसरों को जन्म दे सकती है 5जी की शुरुआत

राव ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि 5जी लागू करने के पहले छह महीनों में दूरसंचार परिचालकों ने उन सभी लक्ष्यों को पार कर लिया है, जो हमने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए दिये थे. उन्होंने कहा कि भारत में 5जी नेटवर्क की तेज शुरुआत से पता चलता है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 5जी के लिए पर्याप्त अवसर देखे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें