19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Founders Day: 1932 में पहली बार आयोजित हुआ था संस्थापक दिवस, जानें क्या है इसे मनाने की परंपरा

Tata Founders Day: संस्थापक दिवस ने पूरे स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को उस दूरदर्शी की स्मृति के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया, जिनकी आस्था और निर्णय, ऊर्जा और दृढ़ता का स्थायी गवाह जमशेदपुर है.

Tata Founders Day: टाटा स्टील द्वारा पहली बार संस्थापक दिवस समारोह 3 मार्च 1932 को मनाया गया था. इसकी परिकल्पना सबसे पहले डीएम मदन ने की थी. शुरुआत से ही इस समारोह ने समग्र रूप से कंपनी के प्रति व्यापक वफादारी के साथ विभागीय उत्साह भरने के पैटर्न का अनुसरण किया. संस्थापक दिवस ने पूरे स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को उस दूरदर्शी की स्मृति के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया, जिनकी आस्था और निर्णय, ऊर्जा और दृढ़ता का स्थायी गवाह जमशेदपुर है. यह दुखद लेकिन दिलचस्प है कि 1939 में जब पूरा देश हमारे संस्थापक के शताब्दी समारोह में व्यस्त था, तब जमशेदपुर में तीन मार्च को श्रमिक संघ द्वारा पैदा की गयी गड़बड़ी के कारण कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था.

अगला महत्वपूर्ण वर्ष 1958 था, जो टाटा स्टील की स्वर्ण जयंती का वर्ष था. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. स्वर्ण जयंती समारोह 1 और 2 मार्च, 1958 को आयोजित हुआ. 1967 डायमंड जुबिली वर्ष था. 1982 में टाटा स्टील 75 साल की हो गयी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुख्य अतिथि थीं. टाटा स्टील ने 1989 में जेएन टाटा की 150वीं जयंती मनायी. इस साल के संस्थापक दिवस को अभी भी टाटा स्टील के इतिहास में सबसे दुखद दिन माना जाता है. आग लगने की एक घटना ने कई लोगों की जान ले ली. 2007 शताब्दी वर्ष था. इसी साल कोरस टाटा स्टील का हिस्सा बना था. फिलिप वरिन और जिम लेंग जैसे वरिष्ठ कोरस अधिकारी संस्थापक दिवस समारोह में शामिल हुए.

इस वर्ष के मुख्य आकर्षण

  • जमशेदपुर नेचर ट्रेल और कोविड वॉरियर पार्क होगा.

  • जमशेदपुर वर्क्स में स्थापना दिवस समारोह को टाटा स्टील के आधिकारिक हैंडल पर फेसबुक लाइव प्रसारण होगा

  • थर्ड मार्च को जमशेदपुर वर्क्स में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन.

  • पोस्टल पार्क, बिष्टुपुर में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

  • जमशेदपुर वर्क्स के अंदर स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी लगेगी

  • 2 से 5 मार्च तक बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में टेक एक्स 2023, 13वीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी लगेगी

  • 2 से 3 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान में संस्थापक दिवस खेल का आयोजन.

Also Read: टाटा संस्थापक दिवस : जमशेदपुर शहरवासियों को मिलेगी कई सौगात, जानें क्या रहेगा खास
ग्रीनोवेशन-मेक टुमॉरो ग्रीन थीम पर मनेगा संस्थापक दिवस

जुबिली पार्क 3 से 5 मार्च तक लाइटिंग आम लोगों के लिए खोला जायेगा. इसमें कंपनी के कई डायरेक्टर भी हिस्सा लेने आ रहे हैं. इस साल संस्थापक दिवस की थीम ग्रीनोवेशन-मेक टुमॉरो ग्रीन है. इस वर्ष के समारोह की प्रमुख विशेषताओं में से एक जमशेदपुर में 40 से अधिक ऐतिहासिक स्थलों को रोशन करना होगा, जिसमें हेरिटेज बिल्डिंग, पूजा स्थल, दर्जनों गोल चक्कर आदि शामिल हैं. शहर की सुंदरता दिखाने के लिए रंग-बिरंगी रोशनी का उपयोग किया जा रहा है. ताकि यह पल नागरिकों एवं आगंतुकों के लिए यादगार रहे.

Also Read: JN टाटा के सपनों का शहर है जमशेदपुर, कर्मियों को दी है भविष्य निधि व ग्रेच्युटी की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें