21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा, पांडेय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

रामगढ़ एसपी ने बताया कि हत्याकांड को लेकर पतरातू (भुरकुंडा) थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एसडीपीओ पतरातू डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया था. इस दल ने छापामारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा.

रामगढ़. बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. छत्तर मांडू स्थित एसपी कार्यालय में एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. एसपी श्री पांडेय ने कहा कि 25 फरवरी की रात आठ बजे सौंदा बस्ती निवासी राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की सौंदा बस्ती एचपी पेट्रोल पंप के सामने मोटर साइकिल सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने पांडेय गिरोह के तीनों अपराधियों को धर दबोचा.

पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य अरेस्ट

एसपी ने बताया कि हत्याकांड को लेकर पतरातू (भुरकुंडा) थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एसडीपीओ पतरातू डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया था. इस दल ने छापामारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा. एसपी श्री पांडेय ने बताया कि तीनों अपराधी पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व मोटर साइकिल बरामद कर ली गयी है. अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. बितका बाउरी हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ निवासी गोविंद कुमार (पिता स्व लक्ष्मी साव, टुंगरी टोला, जयनगर, पतरातू) समेत अन्य शामिल हैं. अपराधियों के पास से जब्त सामानों में एक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल, एक 7.65 बोर की देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन, बाबूलाल व सुदेश महतो ?

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी

अपराधियों के पकड़ने के लिए बनाये गये छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार, भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, भुरकुंडा ओपी के पुअनि अक्षय कुमार व पतरातू थाना के पुअनि सोनू साहू व पुलिस बल शामिल थे.

Also Read: Ramgarh By-Election Result Live: 21970 वोट से जीतीं आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें