Happy Amalaki Ekadashi Hindi Wishes, Messages, Images: आमलकी एकादशी का व्रत आज 3 मार्च 2023 शुक्रवार को रखा जा रहा हैं. पद्म पुराण के अनुसार आंवले का वृक्ष भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. आमलकी एकादशी श्रीहरि के भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए इस दिन लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी प्रियजनों संग ये हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को शेयर करके शुभ आमलकी एकादशी कह सकते हैं.
ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः
आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखने और आंवले का सेवन करने से
रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बना रहता है।
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ श्री विष्णवे नम:
आमलकी एकादशी की शुभकामनाएं
ॐ नमोः नारायणाय नमः
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की
पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इसके साथ ही हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ नमो नारायण नम:
आमलकी एकादशी हार्दिक बधाई
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः
आमलकी एकादशी के शुभ अवसर पर आवंला चढ़ाने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं।
इस दिन आंवले के पौधे को लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
शुभ आमलकी एकादशी
श्रद्धापूर्वक की हुई इस एकादशी से
आपके पूर्व जन्म के सभी पाप मिट
जाये और एक हजार गौदान के फल के
बराबर पुण्य मिलता है.
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ श्री विष्णवे नम:
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए
जय श्री लक्ष्मी नारायण
आमलकी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
शान्ताकारं भुजग-शयनं
पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन-सदृशं
मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
जगत के उस पालनहार को,
हमारा शत-शत प्रणाम है.
आमलकी एकादशी की बधाई