Election Result 2023 : मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस की हार का सिलिसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों में पार्टी को निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया इस खराब प्रदर्शन के बाद आयी है. उन्होंने कहा कि ‘छोटे राज्य’ उस दल के साथ जाते हैं जिसकी केंद्र में सरकार होती है.
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित किये गये जिनमें कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनाव परिणामों को लेकर पूछे गये सवाल पर खरगे ने यहां कहा कि उनकी पार्टी ने कम सीट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी ने सोचा था कि गठबंधन करने पर अधिक सीट जीती जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह छोटे राज्यों का चुनाव है। आम तौर पर पूर्वोत्तर के दल उसके साथ जाते हैं जिसकी केंद्र में सरकार होती है.
त्रिपुरा का हाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वहां के कई नेता राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे कांग्रेस और धर्मनिरपेक्ष दलों का समर्थन करते हैं. कांग्रेस ने त्रिपुरा की 60 में से 13 सीट पर उम्मीदवार खड़े किये थे और उसने तीन सीट जीतीं तथा 8.56 फीसदी मत हासिल किये. पार्टी ने राज्य में माकपा के साथ गठबंधन किया था. मेघालय में कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें ही मिलीं, जहां पिछले चुनाव में उसे 21 सीटें मिली थीं. नगालैंड की बात करें तो यहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है.
2014 के बाद पूर्वोत्तर में भाजपा ने बदली तसवीर
पूर्वोत्तर के आठ में से सात राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं. 2014 से पहले अरुणाचल को छोड़ कर अन्य राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं थी. फिलहाल, मिजोरम को छोड़ कर पूर्वोत्तर के सात राज्यों में भाजपा या भाजपा गठबंधन की सरकार है.