11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार को घसीटती गयी ट्रक, मधेपुरा के युवक की दर्दनाक मौत

Bihar: भागलपुर में मधेपुरा के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले मधेपुरा के युवक को पुलिस जिला क्षेत्र नवगछिया में एक अनियंत्रित ट्रक ने अपना शिकार बना लिया. शादी के घर में अब मातम पसरा है.

Bhagalpur News: नवगछिया के एनएच 31 पर रंगरा चौक के पास गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मधेपुरा जिले के मंझौल निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार मंडल की मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. देर शाम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से युवक के शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

केलाबाड़ी के अपने साथी पंकज के साथ निकला था विजय

जानकारी मिली है कि विजय के मौसेरे भाई इस्माइलपुर के केलाबाड़ी निवासी रसिकलाल मंडल की पुत्री की शादी छह मार्च को होने वाली है. इसी को लेकर विजय अपने मौसेरे भाई के यहां आया था. गुरुवार को वह केलाबाड़ी के ही पंकज के साथ मोटरसाइकिल से अपने एक संबंधी के यहां आमंत्रण पत्र देने बटेशपुर जा रहा था.

ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर

पंकज ने बताया कि कुर्सेला की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने नशे में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा. जिससे वह दूर फेंका गया. बाइक चला रहा विजय गाड़ी के साथ ही ट्रक में फंस गया, करीब सौ मीटर तक वह सड़क पर घिसटता रहा. जिससे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Bihar: बेगूसराय में STF जवानों को अपराधी समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, भीड़ से जान बचाकर ले गयी पुलिस
मोटरसाइकिल से फेंके जाने के कारण साथी की बची जान

बाइक पर पीछे बैठे पंकज ने बताया कि घटना में उसे थोड़ी चोट आयी है. फेंके चले जाने के कारण उसकी जान बच गयी. इधर, देर शाम विजय के परिजन मधेपुरा से अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए. दूसरी तरफ विजय का मौसेरा भाई रसिक लाल समेत अन्य भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गये थे. विजय की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. उसे एक पुत्र भी है. रंगरा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें