15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में निगरानी की टीम ने घूसखोर सीओ को दबोचा, पारिवारिक पेंशन का फार्म देने के लिए ले रहा था रिश्वत

रिश्वतखोर पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर त्वरीत कार्रवाई की है. इस बार भी एक सीओ को घूस की रकम लेते निगरानी की टीम ने दबोचा है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल के सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर. रिश्वतखोर पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर त्वरीत कार्रवाई की है. इस बार भी एक सीओ को घूस की रकम लेते निगरानी की टीम ने दबोचा है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल के सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. मोतीपुर के सीओ को उनके कार्यालय स्थित कक्ष से 9 हजार रुपये नकद लेते रंगेहाथों दबोचा गया है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले अजीत कुमार ने निगरानी विभाग से सीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरों में 20 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

ब्यूरो के पास दर्ज थी शिकायत

ब्यूरो के पास दर्ज शिकायत में मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान को आरोपी बनाया गया था. दरअसल पीड़ित अजीत कुमार के पिता जो चौकीदार थे उनकी मौत हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद पारिवारिक पेंशन मां को दिये जाने के लिए पीड़ित ने आवेदन दिया था, लेकिन पेंशन फॉर्म निर्गत करने लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. उसकी शिकायत के बाद ब्यूरो ने इसकी जांच की तो आरोप को सही पाया. जांच रिपोर्ट सही आने के बाद आज यह कार्रवाई की गयी है.

रंगे हाथ गिरफ्तार

पीड़ित ने इस बात की शिकायत निगरानी से की. इसके बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद निगरानी की टीम ने पीड़ित अजीत कुमार से सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कार्यालय स्थित कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें