14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garena Free Fire Max Redeem Codes: 7 मार्च के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स

Garena Free Fire Max के रिडीम कोड्स की मदद से आप बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किये फ्री में स्पेशल गिफ्ट्स हासिल कर सकते हैं. अगर आप Garena Max Free Fire खेलते हैं तो इन कोड्स की मदद ले सकते हैं. 7 मार्च के लिए ये हैं फ्री रिडीम कोड्स.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For 7 March: ऑनलाइन गेम्स का क्रेज युवाओं में काफी तेजी से बढ़ गया है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलना पसंद करने लगे हैं. आज हम ऐसे ही एक ऑनलाइन गेम और उसके रिडीम कोड्स की बात करनेवाले हैं. Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, इस गेम की मदद से दुनियाभर के प्लेयर्स एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद उठाते हैं. यह गेम प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल ऑउटफिट जैसे कई सारे इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा खजाना दिला सकता है. अक्सर इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में मिलने वाले गिफ्ट्स काफी महंगे होते हैं जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी के बस की बात नहीं होती. अगर आप इन गेम्स का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में गेम के रिवॉर्ड कोड्स का फायदा उठा सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल बिना किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन शुल्क के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.

Free Redeem Codes for March 7

7 मार्च के लिए ये हैं फ्री रिडीम कोड्स

X99TK56XDJ4X

FFCMCPSJ99S3

FF7MUY4ME6SC

4ST1ZTBE2RP9

MCPW3D28VZD6

ZZZ76NT3PDSH

B3G7A22TWDR7X

6KWMFJVMQQYG

XZJZE25WEFJJ

V427K98RUCHZ

3IBBMSL7AK8G

J3ZKQ57Z2P2P

FFCMCPSUYUY7E

EYH2W3XK8UPG

GCNVA2PDRGRZ

4ST1ZTBE2RP9

UVX9PYZV54AC

How to Redeem Free Codes ?

कोड्स रिडीम करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को करें फॉलो

Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें.

Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग इन कर लें.

Step 3: लॉग इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहीं पर आपको रिडीम कोड को डालना है और OK बटन को दबा देना है.

Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. दोबारा इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें