14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल सरकार से सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की छुट्टी, आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज कैबिनेट में शामिल

दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नामों की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में दो नये मंत्रियों की एंट्री हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में दो पद खाले थे. जिसके स्थान पर दोनों को कैबिनेट में स्थान दी गयी है. आबकारी मामले में सिसोदिया और धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर भारद्वाज और आतिशी के नाम की सिफारिश की थी

मालूम हो दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नामों की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी.

‘आप’ के लिए यह मुश्किल समय, लेकिन चीजें पटरी पर आ जाएंगी : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज की नौ साल की बेटी ने हाल ही में उनसे एक ऐसा जटिल सवाल पूछा, जिसका उत्तर उन्हें नहीं सूझा. यह सवाल पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी और पार्टी की मुश्किलों से जुड़ा था. बेटी के साथ उस बातचीत का जिक्र करते हुए भारद्वाज ने कहा कि छोटे बच्चे भी दिल्ली की मौजूदा स्थिति से अछूते नहीं हैं. उन्होंने कहा, यह कठिन समय है और हमारे आसपास हर किसी का जीवन प्रभावित हो रहा है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने हाल ही में उनसे पूछा कि क्या अब वह भी जेल जाएंगे क्योंकि वह भी मंत्री बनने वाले हैं. भारद्वाज ने कहा, मेरी नौ साल की बेटी ने मुझसे पूछा कि मंत्रियों के साथ क्या हुआ. मैंने उससे कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उसने मुझसे कहा कि वे जेल में हैं. उसने फिर मुझसे कहा, ‘शायद आप भी अब जेल जाओगे क्योंकि आप भी अब मंत्री बन रहे हो.

Also Read: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर, तिहाड़ में हैं बंद

मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद वह सभी जिम्मेदारियां कैसे निभाएंगे

मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद वह सभी जिम्मेदारियां कैसे निभाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी के लिए काफी मुश्किल है, सरकार के लिए यह काफी मुश्किल है क्योंकि केंद्र सरकार अपने सारे संसाधनों, अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल दिल्ली सरकार के खिलाफ कर रही है. परीक्षा की इस घड़ी में अगर मुख्यमंत्री ने भरोसा और विश्वास जताया है तो हमें इस मौके पर खरा उतरना होगा. हम देर रात तक काम करेंगे और फिर सुबह जल्दी उठकर काम पर लग जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें