16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ में आम कैदियों की ड्रेस में नजर आ रहे मनीष सिसोदिया, जेल का ही खा रहे खाना… जानें उनका पूरा हाल

Delhi Liquor Scam: अधिकारी ने बताया कि कल रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं.

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें दी जा रही हैं एवं खाना दिया जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को कल यहां इस जेल में लाया गया था. उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर आये

सूत्र ने बताया कि मनीष सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर आये हैं. उसका कहना है कि जिन अन्य चीजों की कोर्ट ने अनुमति दी है, वे अभी सिसोदिया के घर से नहीं आयी हैं, हालांकि आज उन्हें कुछ अतिरिक्त कपड़े भी मिले. एक अधिकारी ने बताया कि कल रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं. अधिकारियों ने कहा कि हर जेल में एक पुस्तकालय होता है और हर कैदी उसका सदस्य होता है. उनका कहना था कि जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को उनकी कोठरी में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था.

Also Read: Delhi Liquor Scam: CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा- होली पर करूंगा विशेष पूजा, PM मोदी पर दिया यह बयान
भगवद्गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति

कोर्ट ने सिसोदिया को अपने साथ भगवद्गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति दी है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को विपस्यना ध्यान लगाने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया था. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पिछले सप्ताह सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें