21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Tips: होली खेलते समय आंखों को रंगों से कैसे बचायें, कैसे रखें उनका ख्याल

रंग आंखों में जाता है, तो बड़ी तेज जलन होती है और कभी-कभी यह आंखों की पुतली को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. शार्प साईट आई हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ मधु ने केमिकल युक्त इन रंगों से अपनी आंखों की रक्षा कैसे की जा सकती है, उसके बारे में बताया.

Holi Tips: होली का त्योहार मनाते समय जरा सी लापरवाही हमारी आंखों और स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. होली के रंगों को तैयार करने के लिए तरह-तरह के केमिकल और एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब यह रंग आंखों में जाता है, तो बड़ी तेज जलन होती है और कभी-कभी यह आंखों की पुतली को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. शार्प साईट आई हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ मधु ने केमिकल युक्त इन रंगों से अपनी आंखों की रक्षा कैसे की जा सकती है, उसके बारे में बताया.

Also Read: Happy Holi Jharkhand: रंगों का त्योहार होली कल, रांची किया गया होलिका दहन
आंखों को सुरक्षित रखने के टिप्स

  • होली खेलने के लिए हर्बल रंग का उपयोग करें

  • चश्मा लगाकर होली खेलना सबसे बेहतर विकल्प

  • आंखों को न रगड़ें और न ही कोई देसी नुस्खा प्रयोग करें

  • होली खेलने से पहले ही चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें

  • नारियल, पेट्रोलियम जेली, जैतून या सरसों तेल का इस्तेमाल बेहतर

  • होली खेलने जाने से पहले डॉक्टर की सलाह से आइड्रॉप खरीद लें

  • आखों को तेजी से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से रंग को निकालने की कोशिश करें

  • अगर आंखों में रंग चला जाए, तो किसी कॉटन के कपड़े की मदद से आंखों को साफ करें

  • आंखों में रंग चले जाने पर तो जितना जल्दी हो सके साफ व ठंडे पानी से दो मिनट तक धोएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें