नवादा. बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां से एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां होली खेल रहे बच्चों पर ट्रक पलट गया. इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताये जा रहे हैं. इस हादसे के बाद यहां होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई. इधर, घटना की जानकारी पाते ही पकरीबरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ बच्चे पकरीबरावां बाजार में होली खले रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक के नीचे 9 लोग दब गये. इनमें से एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को उठाकर खड़ा किया. ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां एक व्यक्ति की डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ लोगों का इलाज किया जा रहा है. इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पकरीबरावां थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. इसकी चपेट में होली खेल रहे बच्चे और सामान लेकर जा रहा एक शख्स आ गया. इस हादसे में पकरीबरामा थाना क्षेत्र के ही दतरौल गांव की निवासी मोहम्मद अनवर की मौत हो गयी है. मोहम्मद अनवर गांव में दुकान चलाते हैं. इसी दुकान के लिए सामान लेकर मोहम्मद अनवर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. इसकी चपेट में आने से अनवर भी दब गए थे. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं आठ लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.