20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kacha Badam सिंगर भुबन बादायकर के साथ हुआ धोखा, किराये के घर में रहने को मजबूर, किये कई खुलासे

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आजतक बांग्ला से बातचीत में कहा कि उन्हें अपना गांव छोड़े कई महीने हो गए हैं. भुबन ने कहा, "मैं दुबराजपुर में किराए के मकान में रह रहा हूं. हर महीने काफी पैसा किराए में चला जाता है. जबकि कमाई कहीं से नहीं हो रही है.

Kacha Badam मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर अपने गाने कच्चा बादाम से वायरल हो गए और इंटरनेट सेसेंशन बन गये. पश्चिम बंगाल के रहनेवाले भुबन मूंगफली बेचते समय कच्चा बादाम गाते थे. एक यूजर ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वो रैपर बादशाह के साथ गाने में नजर आये. हालांकि आज भुबन अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

मैं किराए के मकान में रह रहा हूं

इंडिया टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आजतक बांग्ला से बातचीत में कहा कि उन्हें अपना गांव छोड़े कई महीने हो गए हैं. भुबन ने कहा, “मैं दुबराजपुर में किराए के मकान में रह रहा हूं. हर महीने काफी पैसा किराए में चला जाता है. जबकि कमाई कहीं से नहीं हो रही है. पता नहीं कब तक ऐसे चल पाएगा.” उन्होंने गांव में नया मकान बनवा लिया है लेकिन वह उस घर में रहने में सक्षम नहीं है. कच्चा बादाम गाने ने मुझे लोकप्रिय बना दिया. लेकिन अब उस गाने की वजह से मैं अपने घर से दूर हूं.”

अपना गाना भी गा नहीं सकते भुबन

भुबन बादायकर ने यहां तक खुलासा किया कि वह अपना गाना गा भी नहीं सकते और न ही उसे ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. भुबन ने दावा किया कि उनके साथ एक कंपनी ने धोखा किया है. वर्तमान में भुबन छोटी-मोटी नौकरी करके और कुछ हजार रुपये महीना कमाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. बातचीत में भुबन ने खुलासा किया, “मुझे नहीं पता कि यह कितने दिनों तक चलेगा.”

Also Read: Hera Pheri 3: संजय दत्त ने किया कंफर्म, हेरा फेरी की तिकड़ी को लेकर कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो
नहीं पता ऐसे किसी पेपर पर साइन किया

भुबन बादायकर ने कहा कि, बीरभूम की एक कंपनी और उसके मालिक ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) के नाम पर उनके साथ धोखा किया. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर यूट्यूब पर अपना गाना साझा करने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये का भुगतान किया. भुवन को नहीं पता था कि उन्होंने एक ऐसे पेपर पर साइन किया, जिसने उनके कॉपीराइट को बेच दिया था. उन्होंने कहा, “मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं. अब वे मुझसे कह रहे हैं कि उन्होंने मेरा गाना खरीद लिया. मैं अब उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं कर सकता.” कॉपीराइट उल्लंघन के कारण वह अपना गाना ऑनलाइन अपलोड नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें