12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VTR: अब स्पेशल एसी सुपरफास्ट पैंसेजर ट्रेन से जाएं वाल्मीकि नगर, जानें कितना होगा किराया..

VTR: बिहार के एक मात्र टाइगर रिजर्व वाल्मीकि नगर घुमने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पाटलिपुत्र स्टेशन से वाल्मीकि नगर जाना आसान हो जाएगा. विधान परिषद में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने एक पश्न के उत्तर में ये जानकारी दी.

VTR: बिहार के एक मात्र टाइगर रिजर्व वाल्मीकि नगर घुमने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पाटलिपुत्र स्टेशन से वाल्मीकि नगर जाना आसान हो जाएगा. विधान परिषद में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने एक पश्न के उत्तर में ये जानकारी दी. उन्होंने एक संकल्प के जवाब में कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पाटलिपु्त्रा जंक्शन से वाल्मीकि नगर जंक्शन तक एक वातानुकुलित फास्ट पैसेंजर चलाने के लिए रेल अनुमंडल के महाप्रबंधक को लिखा गया है. उन्होंने यह जवाब विधान पार्षद सौरभ कुमार के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में दिया. राज्य सरकार की इस पहल से राज्य में पर्यटन के विकास की संभावना तेज होगी.

रिजर्व क्षेत्र में पहुंचे साइबेरियन पक्षी और चमगादड़

बताया जा रहा है कि इस साल करीब आठ वर्ष के बाद वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में चमगादड़ों का झूंड देखने को मिल रहा है. उन्होंने जंगल में करीब आठ से दस पेड़ों पर अपना बसेरा बनाया है. वहीं, साइबेरियन क्रेनों ने भी अपना बसेरा बनाया हुआ है. बताया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण इस बार क्रेन ज्यादा समय तक बिहार में रूके हुए हैं. हालांकि, गर्मी बढ़ने के साथ उन्हें परेशानी सामना करना पड़ेगा.

Also Read: होली बाद वापस जाने की नहीं होगी टेंशन, पटना से चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेन, इस लिंक से तुरंत बुक करें कंफर्म टिकट
विधानसभा में पूछे गए ये भी सवाल

विधान परिषद में एक गैर सरकारी संकल्प के जरिये राज्य सरकार से आग्रह किया कि आरटीइ एक्ट के दायरे में कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों को शाामिल किया जाये. इसके लिए जरूरी सिफारिश केंद्र को करे. इस पर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि इस तरह का राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है. इमसें कोई भी संशोधन राज्य सरकार नहीं कर सकती है. इस पर प्रमोद कुमार ने कहा कि इसमें अनुशंसा तो की जा सकती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. और भी दूसरी मांगे नहीं मानी, तो केंद्र इस प्रस्ताव को भी क्या मानेगा? इस पर प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार देश का हिस्सा है. केंद्र के सहयोग से बहुत कुछ रहा है. हर बात के लिए केंद्र और राज्य की बात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें