Bihar Weather News: होली पर बारिश ने लोगों का मिजाज बिगाड़ दिया. राज्य के कई जिलों में बुधवार की सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही, तेज हवा के कारण लोगों को सर्दी का एहसास हुआ. दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक टर्फ मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेयर के बीच है. इसके साथ ही, एक कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र दक्षिण राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. वहीं, एक दूसरा चक्रवातीय क्षेत्र ओडिसा और छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. इसका असर बिहार में भी देखने के लिए मिल रहा है.
12 मार्च तक चलेगी तेज पछुआ
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जिलों में औसत न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ. आरपीसीएयू पूसा समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने 12 मार्च तक राज्य के मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि इस बीच तेज पछुआ हवा चलेगी. इसके साथ ही, कई इलाकों में हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस बीच दिन के अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है.
बारिश से किसानों के फसल को होगा नुकसान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 12 मार्च तक आसमान में हल्के से मध्यम गरजने वाले बादल बन सकते हैं. इसके साथ ही, कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है. इस बीच राज्य में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि हला आठ से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.हवा के कारण आद्रता के स्तर में बदलाव होते रहने की संभावना है.