21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik: मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक एक अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.

जानेमाने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार (9 मार्च) की सुबह अंतिम सांस ली. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. सतीश कौशिक एक अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.

अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, “जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश ! ओम् शांति!” बता दें कि सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ गये हैं.


इन किरदारों के लिए जाना जाता है

एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 की सुपरहीरो फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के रूप में, दीवाना मस्ताना (1997) में पप्पू पेजर के रूप में और सारा द्वारा निर्देशित ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन (2007) में चानू अहमद के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. सतीश कौशिक ने 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था.

Also Read: अमिताभ बच्चन इस वजह से नहीं मना पाये होली, बोले- त्योहार में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं
बतौर निर्देशक इस फिल्म से की थी शुरुआत

बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म श्रीदेवी की रूप की रानी चोरों का राजा (1993) थी. उनकी दूसरी प्रेम (1995) थी,0 जिसे तब्बू की पहली फिल्म माना जाता था. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. उन्होंने फिल्में बनाना जारी रखा और 1999 में हम आपके दिल में रहते हैं के साथ उन्हें पहली हिट मिली. उन्होंने एक टीवी काउंटडाउन शो, फिलिप्स टॉप टेन का सह-लेखन और एंकरिंग की, जिसके लिए उन्होंने स्क्रीन वीडियोकॉन अवार्ड जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें