16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, जमुई से कोलकाता तक है कनेक्शन

मुंगेर में अवैध हथियार के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने एक तस्कर को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कल्याणचक बरदह गांव में हथियारों की खरीद बिक्री होने वाली है.

मुंगेर. मुंगेर में अवैध हथियार के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने एक तस्कर को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कल्याणचक बरदह गांव में हथियारों की खरीद बिक्री होने वाली है. इस सूचना के बाद एसपी जग्गूनाथ रेड्डी के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी.

दो अन्य हथियार तस्कर भागने में सफल

एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में जिला अनुसंधान इकाई और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण चकबरदह निवासी अब्बास के पुत्र सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा के घर की घेराबंदी कर चार देसी पिस्टल, मैगजीन सहित दो कारतूस जब्त किया. साथ ही अवैध हथियार रखने के आरोप में सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो अन्य हथियार तस्कर भागने में सफल रहा.

तस्करी गिरोह का मास्टर माइंड है सज्जाद 

सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा अंतर जिला हथियार तस्करी गिरोह का मास्टर माइंड है और मुंगेर के मुफस्सिल थाना में हथियार तस्करी के तीन मामले दर्ज है. वहीं गया में भी कारबाइन तस्करी के मामले में एक केस दर्ज है. उन्होंने कहा कि सज्जाद का बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी इसका नेटवर्क फैला हुआ है. अब पुलिस इसके जमुई से कोलकाता कनेक्शन तक का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही बताया की फरार अभियुत छोटू और महताब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. सभी पर मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें