13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 31 नगर निकायों में मई में चुनाव के आसार, निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट तैयार करने का दिया आदेश

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को नगरपालिकाओं की मतदाता सूची तैयार करने का आदेश दे दिया है. साथ ही मतदाता सूची तैयारी का भी कार्यक्रम भेज दिया गया है.

पटना. बिहार की 31 नगरपालिका क्षेत्रों में आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. मई में इन सभी नगरपालिकाओं में मतदान कराने की संभावना है. तीन मई तक वार्डवार मतदाता सूची तैयार हो जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को नगरपालिकाओं की मतदाता सूची तैयार करने का आदेश दे दिया है. साथ ही मतदाता सूची तैयारी का भी कार्यक्रम भेज दिया गया है.

31 नगरपालिकाओं में आम निर्वाचन कराने की तैयारी

आयोग द्वारा जिन 31 नगरपालिकाओं में आम निर्वाचन कराने की तैयारी की जा रही है उनमें 24 नगरपालिकाएं ऐसी हैं जहां पर तीसरे चरण में चुनाव कराया जा रहा है. इसके साथ ही सात ऐसी नगरपालिका हैं जिनका कार्यकाल जून 2023 में समाप्त हो रहा है. इससे साथ ही आयोग ने पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज परिषद के मुख्य पार्षद और समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सहित 17 वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाना है.

इन जगहों पर चुनाव 

आयोग जहां पर आम निर्वाचन की तैयारी में जुटा है उसमें पटना जिला का मनेर नगर परिषद, बक्सर जिले का नगर परिषद डुमरांव, नगर पंचायत इटाढ़ी, रोहतास जिले का नगर परिषद बिक्रमगंज (कार्यकाल जून 2023), औरंगाबाद जिले का नगर परिषद दाउदनगर (कार्यकाल जून 2023), वैशाली जिले का नगर परिषद महनार (कार्यकाल जून 2023), नालंदा का नगर परिषद राजगीर व नगर परिषद ईसलामपुर, नवादा जिले का नगर परिषद हिसुआ, गोपालगंज जिले की नगर पंचायत हथुआ, मुजफ्फरपुर जिले का नगर परिषद कांटी व नगर परिषद मोतीपुर, पूर्वी चंपारण जिले की नगर पंचायत केसरिया (कार्यकाल अप्रैल 2023), व नगर परिषद ढ़ाका (कार्यकाल जून 2023), पश्चिम चंपारण जिले की नगर पंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी) , शिवहर जिले का नगर परिषद शिवहर, सीतामढ़ी जिले की नगर पंचायत सुरसंड (कार्यकाल जून 2023), दरभंगा जिले का नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी, मधुबनी जिले का नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझारपुर, सहरसा जिले का नगर निगम सहरसा, किशनगंज जिले की नगर पंचायत पौआखाली, मुंगेर जिले का नगर परिषद हवेली खड़गपुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज, लखीसराय जिले का नगर परिषद बड़हिया, जमुई जिले का नगर परिषद झाझा और बांका जिले का नगर परिषद बांका (कार्यकाल जून 2023) शामिल हैं.

जहां प्रत्याशियों के निधन से नहीं हुआ आम चुनाव

नगरपालिका आम चुनाव के दो चरण में प्रत्याशियों के निधन के बाद चुनाव नहीं कराया गया वहां पर भी चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें फुलवारीशरीफ के वार्ड 28 के वार्ड पार्षद, मसौढ़ी के वार्ड 23 का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड नौ का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत सिलाव के वार्ड तीन का वार्ड पार्षद,नगर परिषद बोधगया के वार्ड 32 का वार्ड पार्षद, गया नगर निगम के वार्ड 15 का वार्ड पार्षद, नगर परिषद नवादा का वार्ड 42 का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत मशरख के वार्ड तीन का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत बड़हरिया के वार्ड पांच का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत बरूराज के वार्ड नौ का वार्ड पार्षद,नगर परिषद नरगटियागंज का मुख्य पार्षद, दलसिंहसराय के वार्ड 11 का वार्ड पार्षद, नगर परिषद ताजपुर का उपमुख्य पार्षद, नगर पंचायत बनगांव के वार्ड तीन का वार्ड पार्षद,नगर पंचायत रूपौली के वार्ड छह का वार्ड पार्षद, नगर पंचायत जानकीनगर का वार्ड 13 का वार्ड पार्षद,नगर पंचायत नरपतगंज के वार्ड 10 का वार्ड पार्षद,नगर परिषद खगड़िया के वार्ड 11 का वार्ड पार्षद और नगर पंचायत पीरपैंती के वार्ड तीन का वार्डपार्षद का चुनाव शामिल हैं.

त्यागपत्र के बाद होनेवाला उप चुनाव

पटना नगर निगम के वार्ड 58 का वार्डपार्षद, नगर परिषद गोपालगंज के वार्ड 11 का वार्डपार्षद, नगर परिषद वीरपुर के वार्ड सात का वार्ड पार्षद, नगर परिषद लखीसराय के वार्ड 13 का वार्ड पार्षद, नगर निगम गया के वार्ड 26 का वार्ड पार्षद और नगर निगम सीतामढ़ी के वार्ड 38 का वार्ड पार्षद का चुनाव शामिल हैं.

Also Read: बिहार में पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू, 3298 रिक्त पदों पर मई में मतदान संभावित
मतदाता सूची तैयारी का कार्यक्रम

  • 13-23 मार्च तक मतदाता सूची की वार्ड वार तैयारी

  • पांच अप्रैल – मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

  • 5- 18 अप्रैल – दावा- आपत्ति का कार्यक्रम

  • तीन मई- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें