Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर में बड़ा हादसा हो गया. गोमती नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार गोमती के सीताकुंड घाट में चारों युवक नहाने गए थे. इस दौरान वे डूब गए. मृतकों की उम्र 18 से 32 साल के बीच बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल पूरा मामला सुल्तानपुर कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट का है. जहां होली खेलकर बुधवार शाम करीब तीन बजे चार युवक नदी में नहाने गए थे. इस दौरान एक साथ ही डूबने लगा. उसे बचाने के लिए तीनों युवक कूद गए. और देखते ही देखते चारों नदी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने बचाव के लिए गुहार लगाई, तो लोग दौड़े. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय टीम के साथ पहुंच गए. स्थानीय नाविक तत्काल नदी में कूद गए. इसके बाद एक-एक कर चारों को नदी से निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया
सुल्तानपुर जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया गोमती नदी के सीताकुंड घाट से चार लोगों की डूबकर मृत्यु हुई. हमने चारों शवों को निकाला है. मृतकों की उम्र 18-32 साल के बीच में हैं. शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है. हम दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए प्रति व्यक्ति समर्थन राशि दिलाने का प्रयास करेंगे.
गोमती नदी के सीताकुंड घाट से 4 लोगों की डूबकर मृत्यु हुई। हमने चारों शवों को निकाला है। मृतकों की उम्र 18-32 साल के बीच में हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। हम दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति समर्थन राशि दिलाने का प्रयास करेंगे:ज़िला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर,सुल्तानपुर pic.twitter.com/UlTiEY8d6R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
सीताकुंड घाट में नहाते वक्त डूबने वाले युवकों की पहचान हो गई है. अमित राठौर (30 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद कोतवाली नगर, गया प्रसाद (28) पुत्र राम सहाय कोतवाली नगर, चिकमंडी, रुद्र कुमार (18) पुत्र अवनीश कुमार कोतवाली देहात के रूप में हुई है.