19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 13 मार्च तक मुंबई, दिल्ली, पुणे व बेंगलुरु की ट्रेनें फुल, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: होली के बाद वापसी अपने काम पर लौट रहे लोगों को ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं मिल रहा है. शुक्रवार यानी 10 से 13 मार्च तक दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जाने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं है. हालत यह है कि रविवार 12 मार्च को...

Indian Railways: होली के बाद वापसी अपने काम पर लौट रहे लोगों को ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं है. शुक्रवार यानी 10 से 13 मार्च तक दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जाने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं है. हालत यह है कि रविवार 12 मार्च को कानपुर से दिल्ली जाने स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों के हर क्लास में वेटिंग 200 से 22 तक है. वहीं भीड़ का नजारा गुरुवार को सेंट्रल पर नहीं दिखा. हालांकि झकरकटी बस अड्डे पर दोपहर बाद से यात्रियों का लोड बढ़ा है.

होली बाद ट्रेनों में वापसी का लोड

● 05577 सहरसा-अंबाला विशेष ट्रेन 10 से 17 मार्च

● 05578 अंबाला-सहरसा विशेष ट्रेन 12 से 19 मार्च

● 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड विशेष ट्रेन 16 मार्च

● 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 12, 19 मार्च

● 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन 10 मार्च

● 04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 10 मार्च

● 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष ट्रेन 11 मार्च

● 04063 जोगबनी-आंनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 13 मार्च

● 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन 11 मार्च

● 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 12 मार्च

● 04067 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 10 मार्च

● 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन 10 एवं 17 मार्च

● 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 11, 18 मार्च

● 02597 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 10 मार्च

● 02598 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 12 मार्च

● 05193 छपरा-पनवेल विशेष ट्रेन 16 मार्च

● 05194 पनवेल-छपरा विशेष ट्रेन 10, 17 मार्च

● 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन 14 मार्च

● 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुडी विशेष ट्रेन 11 मार्च

● 05778 न्यू जलपाईगुडी-गोरखपुर विशेष ट्रेन 13 मार्च

Also Read: गोरखपुर में सीएम योगी ने जमकर खेली होली, लखनऊ में बारिश ने फेरा पानी, सैफई में खली मुलायम की कमी

● 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी 15, 22, 29 मार्च, 12, 19, 26 अप्रैल, 10, 17, 24, 31 मई और 14, 21 एवं 28 जून, 2023 को

● 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16, 23, 30 मार्च, 13, 20, 27 अप्रैल, 11, 18, 25 मई और 15, 22 एवं 29 जून, 2023 को

● 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन 11, 18, 25 मार्च, 15, 22, 29 अप्रैल, 13, 20, 27 मई और 10, 17 एवं 24 जून,

● 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 12, 19, 26 मार्च, 16, 23, 30 अप्रैल, 14, 21, 28 मई और 11, 18 एवं 25 जून को

● 05053 छपरा-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 11 से 25 मार्च

● 05054 सिकंदराबाद-छपरा विशेष ट्रेन 13 से 27 मार्च,

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें