22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला, फायरिंग से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में बेखौफ अपराधियों का बढ़ता मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों पर भी आये दिन जानलेवा हमने की खबरें आती रहती है. ताजा मामला मुंगेर का है. मुंगेर जिले में बदमाशों ने एक महिला सरपंच और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया है.

मुंगेर. बिहार में बेखौफ अपराधियों का बढ़ता मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों पर भी आये दिन जानलेवा हमने की खबरें आती रहती है. ताजा मामला मुंगेर का है. मुंगेर जिले में बदमाशों ने एक महिला सरपंच और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया है. इसके ऊपर ताबरतोड़ फायरिंग भी की गयी है, हालांकि इस घटना में सरपंच बाल-बाल बचे हैं.

पंचायत में शामिल होने गयी थी सरपंच 

मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पङिया पंचायत के बरियारपुर हॉल्ट के समीप होली किसी मामले को लेकर पंचायत लगायी थी. इसके बाद पंचायत के निर्णय की सूचना देने गये सरपंच और उनके समर्थकों पर हमला बोल दिया गया. इस दौरान इन लोगों के ऊपर गोलीबारी भी की गयी. हालांकि, गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग की सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरपंच ने दिया थाने में आवेदन 

गांव की सरपंच के तरफ से पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी जा रही है. इधर, इस घटना को लेकर महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर जितनी गंभीरता से बात होनी चाहिए, उतनी ही संवेदनशीलता से उसे अमल में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. जहां बीते दिन पूरे देश में धूमधाम से महिलाएं के सम्मान को लेकर महिला दिवस मनाया गया, वही दूसरी ओर मुंगेर में महिला सरपंच के साथ घटी ऐसी घटना से महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होना लाज़मी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें