बीजेपी के बाद विधान परिषद की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 4 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है. जबकि एक सीट पर उपचुनाव का होना है. सभी पांच सीटों में से तीन सीटें जदयू के खाते में गई हैं. वहीं, एक सीट पर सीपीआई को और एक सीट से राजद उम्मीदवार उतारा गया है. इसे लेकर जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया था.
सारण स्नातक – जदयू- बीरेंद्र नारायण यादव
गया स्नातक – राजद – पुनीत कुमार सिंह (जगदानन्द सिंह के पुत्र है)
गया शिक्षक – जदयू- संजीव श्याम सिंह
कोशी शिक्षक – जदयू- संजीव कुमार सिंह
सारण शिक्षक उपचुनाव – सीपीआई- आनन्द पुष्कर( स्व केदारनाथ पांडेय के पुत्र)
गौरतलब है की चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जाएगा. गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
बता दे की इससे पहले बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से सारण की स्नातक सीट से महाचन्द्र सिंह और सारण की शिक्षक सीट से डॉ धर्मेंद्र सिंह को चुना गया है. कोशी की शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उम्मीदवार तय किया गया है. इसके अलावा गया की स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने ये निर्णय लिया.
बता दे की इससे पहले बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से सारण की स्नातक सीट से महाचन्द्र सिंह और सारण की शिक्षक सीट से डॉ धर्मेंद्र सिंह को चुना गया है. कोशी की शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उम्मीदवार तय किया गया है. इसके अलावा गया की स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने ये निर्णय लिया.