21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बरेली में सपा, भाजपा और कांग्रेस संगठन की घोषणा जल्द, दावेदारों ने शुरू की पैरवी, जानें पूरा प्लान

UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कुछ जिलों के जिला अध्यक्ष की घोषणा की थी. लेकिन 75 से अधिक जिलों में संगठन नहीं है. सपा के नए संगठन की घोषणा 18 मार्च से पहले होने की उम्मीद है. बरेली में जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम चर्चा में है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव अप्रैल-मई में संपन्न होना है, तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन अभी तक सपा, भाजपा और कांग्रेस के नए संगठन का ऐलान नहीं हुआ है. सपा संगठन एक जुलाई, 2022 को भंग हुआ था. इसके बाद राष्ट्रीय कमेटी का ऐलान हो गया. अभी प्रदेश, जिला, महानगर और फ्रंटल संगठन की कमेटियों का ऐलान नहीं हुआ है. जिसके चलते पार्टी की चुनावी तैयारियां भी ठंडी पड़ी हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कुछ जिलों के जिला अध्यक्ष की घोषणा की थी. मगर, 75 से अधिक जिलों में संगठन नहीं है. सपा के नए संगठन की घोषणा 18 मार्च से पहले होने की उम्मीद है. बरेली में जिलाध्यक्ष के लिए यादव समाज से प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, योगेश यादव, अरविंद सिंह यादव, आदेश सिंह यादव गुड्डू का नाम है, तो वहीं ओबीसी में पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य और निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के नाम की भी चर्चा चल रही है.

हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार पर भी दांव लगाया जा सकता है. क्योंकि, बरेली सपा में अनुशासन खत्म हो गया है. इसलिए सीनियर लीडर की जरूरत बताया जा रही है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष की पैरवी पार्टी नेता राजपाल कश्यप कर रहे हैं. इसके साथ ही एससी समाज का भी जिलाध्यक्ष बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

पूर्व विधायक विजयपाल सिंह का नाम प्रमुख

एससी समाज में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह का नाम प्रमुख है. हालांकि, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर ने भी जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया है.ओबीसी में कई लोग जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. महानगर अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम अहमद सुल्तानी का नाम प्रमुख है, तो वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग की मजबूत दावेदारी है. बरेली में महानगर अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की संख्या काफी कम है. सपा में जिलाध्यक्ष से लेकर महानगर अध्यक्ष बनने के लिए मुस्लिमों में बड़ी संख्या में दावेदारी करते थे. मगर, इस बार दावेदारों की संख्या काफी कम है.

6 महीने बाद भी नहीं मिली नई टीम

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को करीब 6 महीने पहले पार्टी की बागडोर दी गई थी. मगर, उनकी कमेटी में बदलाव नहीं हुआ है. पुरानी कमेटी से ही काम चला रहे हैं. जिसके चलते बरेली में जिला और महानगर कमेटी में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह कमेटी 20 मार्च तक आने की उम्मीद है.

कांग्रेस को जिलाध्यक्ष की तलाश

यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को काफी समय हो गया. मगर, उनकी भी टीम नहीं बनी है. पार्टी बरेली में काफी समय से नए जिलाध्यक्ष की तलाश में जुटी है. मजबूत जिलाध्यक्ष होने के साथ ही गाड़ी होना भी प्राथमिकता में रखा गया है. बरेली में कांग्रेस एक बार फिर मुस्लिम जिलाध्यक्ष पर दांव लगाने की तैयारी में है.

भाजपा प्रदेश कमेटी में होगा बड़ा बदलाव

भाजपा प्रदेश कमेटी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. पुरानी कमेटी से कई लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इनमें से कुछ विधायक और एमएलसी भी बताए जा रहे हैं.

बसपा पुराने संगठन से ही कराएगी चुनाव
Also Read: बरेली में अचानक बढ़ा क्राइम का ग्राफ, एक के बाद एक हुए कई वारदात, जानें कहां-कहां मिला शव

बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, लेकिन कमेटी में बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं. पुराने संगठन से ही निकाय और लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें