14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Crime News: मां-भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद काट ली अपनी गर्दन, तीनों की हालत गंभीर

पुलिस को पता चला है कि बंडामुंडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-ई भूतबंगला के क्वार्टर नंबर-158 में रेलकर्मी जॉन जैक्सन किसपोट्टा का परिवार रहता है. शुक्रवार की सुबह 8 से साढ़े 8 बजे के बीच जॉन के छोटे भाई वुड विल्सन किसपोट्टा का किसी बात को लेकर अपनी भाभी से बहस हो गया.

रेलनगरी बंडामुंडा के भूतबंगला इलाके में रहनेवाले 26 वर्षीय वुड विल्सन किसपोट्टा ने अपनी भाभी और मां पर चाकू से हमला करने के बाद खुद की गर्दन काट ली. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बंडामुंडा थाने को दी. इसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. तीनों की हालत गंभीर है.

वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बंडामुंडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-ई भूतबंगला के क्वार्टर नंबर-158 में रेलकर्मी जॉन जैक्सन किसपोट्टा का परिवार रहता है. शुक्रवार की सुबह 8 से साढ़े 8 बजे के बीच जॉन के छोटे भाई वुड विल्सन किसपोट्टा का किसी बात को लेकर अपनी भाभी से बहस हो गया. इसके बाद विल्सन ने अपनी भाभी सुभाषिनी किसपोट्टा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

सुभाषिनी की चीख-पुकार सुनकर विल्सन की मां दौड़कर पहुंची और बीचबचाव की कोशिश की. लेकिन विल्सन के सिर पर खून सवार था, उसने अपनी मां पर भी चाकू से हमला कर दिया. चाकू से मां और भाभी को बुरी तरह जख्मी करने के बाद विल्सन ने चाकू से अपनी गर्दन भी काट ली. परिवार की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे

जख्मी सुभासनी किसपोट्टा को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर पुलिस ने मां-बेटे को राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया. विल्सन ने अपनी भाभी पर करीब आठ से अधिक बार हमला किया है. वारदात को अंजाम देने के पीछे के कारणों का पता पुलिस लगा रही है. हालांकि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि विल्सन ड्रग एडिक्ट था.

परिवार ने उसकी आदत को सुधारने के लिए उसे गोरखपुर भेजा था. पड़ोसियों के अनुसार होली से पहले ही विल्सन गोरखपुर से आया है. लेकिन किन कारणों से उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया, इसका पता चलना बाकी है. फिलहाल आरजीएच में मां-बेटे और आइजीएच में बहु का इलाज चल रहा है. आरजीएच के चिकित्सक ने बताया कि विल्सन के गले में तीन जगह काटा है जबकि मां के शरीर के विभिन्न हिस्सों में जख्म हैं.

ड्यूटी पर गया था भाई

आरोपी विल्सन का भाई जॉन जैक्सन किसपोट्टा रेलवे में नौकरी करता है. वह लाइन ड्यूटी में रांची गया हुआ है. उसकी अनुपस्थिति में यह वारदात हुई. घटना की सूचना मिलने पर जॉन राउरकेला पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें