23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRS ने बीजेपी की तुलना वाशिंग पाउडर से की, सड़क किनारे पोस्टर लगाकर साधा निशाना

BRS के पोस्टर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और सुवेंदु अधिकारी समेत कई अन्य नेताओं को वाशिंग पाउडर के विज्ञापन के तर्ज पर साफ होते हुए दिखाया गया है.

हैदराबाद: के.कविता पर ED की दबिश बढ़ने के बाद BRS ने पोस्टर जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. BRS की तरफ से हैदराबाद में कुछ पोस्टर चिपकाए गए हैंं, जिसमें एक ओर के कविता और दूसरी ओर अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता की तस्वीर है, इस पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि जब विपक्ष का कोई नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है, तो उसके खिलाफ कोई जांच नहीं होती, उलटा वो दागी से साफ हो जाता है.


पोस्टर में हिमंता बिस्वा सरमा और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बीजेपी नेता

BRS के पोस्टर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और सुवेंदु अधिकारी समेत कई अन्य नेताओं को वाशिंग पाउडर के विज्ञापन के तर्ज पर साफ होते हुए दिखाया गया है. BRS ने यहां वाशिंग पाउडर से बीजेपी की तुलना कर तंज कसा है. आपको बाताएं की पोस्टर में दिखाए गए सभी नेता विभिन्न राज्यों में बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिनका संबंध पूर्व में कांग्रेस या अन्य पार्टियों के साथ रहा है, उस दौरान बीजेपी इन्ही नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रही है.

के. कविता से ED कर रही पूछताछ 

इधर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता शनिवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के सामने पेश हुईं, जहां दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में पूछताछ चल रही है. ईडी शराब घोटाले में कथित अनियमितताओं की मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में गिरफ्तार एक आरोपी के साथ बीआरएस नेता के कविता का आमना-सामना कराने और उनका बयान दर्ज करेगी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कविता से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें